Elli Avrram Birthday: स्वीडन से आई बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए यह अभिनेत्री

by Anam
Elli Avrram Birthday

Elli Avrram birthday 2025: एली अवराम एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिनका जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में 29 जुलाई 1990 में हुआ था।एली बिगबॉस से लेकर फिल्मों तक अपनी छाप छोड़ चुकी है। वहीं आज कल वह यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ डेटिंग की अफवाहों में घिरी हुई है। उनके 35वे जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

14 साल की उम्र में किया बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का फैसला:

एली की मां एक स्वीडिश अभिनेत्री है इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने का फैसला किया और वो इसलिए क्योंकि जब वह 14 साल की थी तब उन्होंने देवदास फिल्म देखी थी और एली इस फिल्म से बहुत प्रभावित हुई उन्होंने तब ही सोच लिया था कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना है।

साल 2012 में एली अवराम ने मुंबई का रुख किया। एली ने अपने करियर की शुरुआत मुम्बई में विज्ञापन से की वह अक्षय कुमार के साथ एवररेडी के एडवर्टाइजमेंट में नज़र आई।

Elli Avrram
Image Credit: Instagram@Elliavrram

बिगबॉस 7 से मिली लोकप्रियता:

एली ने साल 2013 में बिगबॉस सीजन 7 किया। इस सीजन में उनकी मासूमियत और अनोखे अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया साथ ही सलमान खान के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी। बिगबॉस से उनको लोकप्रियता मिली लोग उन्हें पहचानने लगे।

साल 2013 में एली ने “मिकी वायरस” फिल्म में मनीष पॉल के साथ काम किया यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसके बाद वह साल 2015 में कपिल शर्मा के साथ “किस किस को प्यार करूं” फिल्म में नज़र आई। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद वह पोस्टर बॉयज,हर फन मौला, गुडबाय और गणपथ जैसी फिल्मों में अभिनय करती नज़र आई।

डेटिंग की अफवाहों में घिरी:

एली अवराम अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। बिगबॉस के दौरान उनका नाम सलमान खान के साथ जोड़ा गया पर एली ने इसे सिर्फ दोस्ती का नाम दिया। इसके बाद साल 2017 में उनके और हार्दिक पंड्या के अफेयर की चर्चाएं रही।

इसके अलावा हाल ही में एली और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और यह अंदाजे लगाए गए कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि बाद में पता चला कि यह उनकी एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा था।

READ MORE

Mission: Impossible The Final Reckoning 19 अगस्तं से इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रेंटल पर उपलब्ध

Sanjay dutt birthday 2025 : संजू बाबा ने अभिनय से बनाई पहचान तो वहीं विवादों से भरी रही जिंदगी जानें संजू बाबा यानी संजय दत्त के बारे में

Lucky Bhaskar जैसी स्मार्ट बैंकिंग स्कैम थ्रिलर।

Bollywood Movie Updates 2025: War 2 से लेकर Don 3 तक: बॉलीवुड के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा”

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now