12 करोड़ का बजट,50 करोड़ का कलेक्शन यह थ्रिलर फिल्म देखे हिंदी में नेटफ्लिक्स पर

Officer on Duty with Hindi dubbing on Netflix from March 20

Officer on Duty with Hindi dubbing on Netflix from March 20:20 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी‘ जिथु अशरफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। फिल्म का अनुमानित बजट 12 करोड़ रुपये का है और फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन किया है। पिछले कुछ सालों से मलयालम फिल्में दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।

मंजुम्मेल बॉयज़, बैंगलोर डेज़, गोट लाइफ, आवेशम, किश्किंधा कांडम, सूक्ष्मदर्शिनी ये वो मलयालम फिल्में हैं जिन्हें हिंदी डबिंग में ओटीटी पर बहुत देखा गया।

ऑफिसर ऑन ड्यूटी नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च से होगी रिलीज़

ऑफिसर ऑन ड्यूटी के राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे गए हैं।जिस तरह से फिल्म का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए संभवतः नेटफ्लिक्स ने 20 से 25 करोड़ का भुगतान किया होगा।

अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में रिलीज़ होने जा रही है। ऑफिसर ऑन ड्यूटी को 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर इन सभी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। अगर आपने सिनेमाघर में इस फिल्म को मिस कर दिया था, तो अब आप इसे 20 मार्च से देख सकेंगे।

क्या है ऑफिसर ऑन ड्यूटी में खास?

हर महीने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक न एक थ्रिलर फिल्म लेकर आती ही है, पर इनकी हर फिल्म एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती है। यह एक इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म है। एक साधारण कहानी को छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँटकर, ट्विस्ट और टर्न के साथ निर्देशक ‘जिथु अशरफ’ जिस तरह दर्शकों के सामने लाते हैं, उसे देखकर अंदर से आवाज़ आती है कि इसे कहते हैं इन्वेस्टिगेशन फिल्म।

इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म देखते समय दर्शकों के दिमाग में भी एक इन्वेस्टिगेशन चलती रहे, वही एक अच्छी इन्वेस्टिगेशन फिल्म मानी जाती है।ऑफिसर ऑन ड्यूटी दर्शकों के दिमाग के साथ खेलती है। हम जैसा सोचते हैं, यहाँ पर बिल्कुल उसका उल्टा होता नज़र आता है। शाही कबीर ने फिल्म को जिस तरह से लिखा है और इन सीन्स पर जिस तरह से जेक्स बेजॉय ने अपना म्यूज़िक दिया है, वह वाकई होश उड़ाने वाला है।

कुंचाको बोबन का प्रदर्शन अच्छा है। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा लगती है; अगर इसे कम किया जाता, तो और अच्छा रहता।

READ MORE

Officer On Duty Review hindi:क्राइम सस्पेंस और मिस्ट्री ऐसी, जिसमें उलझ जाता है खुद पुलिस ऑफिसर

Top 6 Prime Video Horror Movies in Hindi,टॉप 6 प्राइम वीडियो हॉरर मूवीज हिंदी में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment