Officer Black Belt K drama Hindi Review: ब्लड होउंड्स के मेकर्स ने एक और सीरीज बनाई है जिसका नाम है ऑफिसर ब्लैक बेल्ट,इस सीरीज में आपको खूब सारे बरुटेलिटी वाले सीन्स देखने को मिलेंगे तो अगर आप फैमिली या फिर छोटे बच्चों के साथ देखने की सोच रहे है तो पहले ही सावधान हो जाइये ये शो बच्चों पर नेगेटिव असर डाल सकता है।ये शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा। एक अच्छी कहानी है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
Table of Contents
कास्ट –
किम वू बिन – ली जंग हू
किम सीयोंग ग्यु – किम सोन मिन
ली हे यंग – पुलिस सर्जियन्ट
निर्देशक – जू ह्वान किम
लेखक – जू ह्वान किम
शैली – एक्शन, क्राइम,कॉमेडी
IMDB रेटिंग – 8.5*
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म – नेटफ्लिक्स
कहानी –
इस शो की कहानी खूब सारे कॉमेडी के साथ साथ खूब सारे इंट्रेस्ट को भी अपने में बांध कर रखता है। कहानी की शरुआत किम वू बिन के करैक्टर से होती है जो शो का लीड रोल करैक्टर है और ये बंदा इस शो में कोरिया के कराटे और एक्शन में परफेक्ट है जिसकी वजह से ये सीरीज लोगों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है
एक दिन किम वू बिन अपने पिता के लिए उसके ऑफिस जाता है जहाँ उसको एक क्रिमिनल देखने को मिलता है जो उसके पिता के दोस्त को जो खुद एक ऑफिसर है को मार रहा होता है।इस घटना को देख कर शो का हीरो किम वू बिन पूरी तरह से एक्शन में आता है और उस ऑफिसर को उन लोगों से बचाता है जो इसे मार रहे होते है।
इस ब्रेव काम को करने के लिए किम वू को अवार्ड के तौर पर ऑफिसर बना दिया जाता है जिसके बाद अब इस हीरो को जेल जा चुके क्रिमिनल्स जो अपनी सजा काट कर वापस आगये है जेल से ,अपनी एक टीम के साथ मिलकर उन सभी लोगों की लिस्ट तयार करके उन्हें ढूंढना है जिसके लिए उसे कई खतरनाक फेज से होकर गुज़रना पड़ता है।
Officer Black Belt डबिंग आर्टिस्ट –
सोनल एंड लौइस शर्मा इस शो के हिंदी डब आर्टिस्ट है जिनकी वर्क क्वालिटी और फिनिशिंग इतनी अच्छी है कि आपको हिंदी डब वर्जन देखते समय बिलकुल भी ये फील ही नहीं होगा कि आप इसकी डबिंग देख रहे है। एक दम रियल वॉइस और एक्सप्रेशन का ताल मेल आपको दिखेगा।
बेस्ट डबिंग –
इस शो को देखकर आप इसकी हिंदी डबिंग के दीवाने हो जायेंगे फिल्म के करैक्टर्स क़ी लिप्सिंग के साथ इतना ज्यादा परफेक्ट बैठी है हिंदी डब के आपको शो के डायलॉग हिंदी में ही बोले गए प्रतीत होंगे।डायलॉग की मिक्सिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गयी है।फिल्म की हिंदी डबिंग नेटफ्लिक्स के द्वारा कराई गयी है तो शो की डबिंग की क्वालिटी के मामले में तो कोई संदेह वाली बात ही नहीं है एक दम बेस्ट प्रोडक्ट देने की गारंटी है इस प्लेटफार्म के पास।
शो के प्लस पॉइंट –
अगर आप एक्शन के शौकीन है तो इसमें आपको कुछ ही एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे लेकिन जो भी एक्शन सीन्स है वो एक अलग लेवल के है थोड़े में ही आपको बहुत का मजा देने वाला है। फिल्म के मेकर ने शो में रियलिटी को बहुत ज्यादा दिखाने की कोशिश की है जो एक अच्छी बात है। हीरो एक्शन दे रहा है तो सामने वाले के साथ हीरो को भी चोट लगेगी और उसको भी खून निकलते हुए दिखाई देगा जो शो को रियल टच देता है।
शो के माईनस पॉइंट –
शो को आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ देखने की गलती न करें कि कुछ नया और अलग मिलेगा। एक ऑर्डिनेरी शो है जिसमें अच्छा वाला एक्शन मिलेगा आपको बस एक्शन के लिए इस शो को देखना है जो आपको बहुत ज्यादा इंटरटेन करने वाला है।
निष्कर्ष :
इन क्रिमिनल्स को पकड़ने में इस ऑफिसर ब्लैक बेल्ट को किस तरह की कठिनाइयों से गुज़रना होता है ये सब देखना आपको बहुत इंट्रेस्टिंग लगने वाला है।आपको इस शो में खूब सारा सस्पेंस थ्रीलर कॉमेडी और एक्शन सब कुछ मिलेगा।एक बार आपको इस शो को ज़रूर देखना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।ये शो नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेगा।शो को मेरी तरफ से 8.6* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
कांतारा और मंगलवाराम के बाद,तमिल इंडस्ट्री की एक और हॉरर फिल्म