“ओडम कुथिरा चाडम कुथिरा” फहद फ़ाज़िल की मलयालम भाषा की फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन किया है अल्थाफ सलीम ने। यहाँ कलाकारों के रूप में नज़र आते हैं फहद फ़ाज़िल, कल्याणी प्रियदर्शन, रेवती पिल्लई, लाल, और विनय फोर्ट। अब इसे हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कर दिया गया है। आइए जानते हैं IMDb पर 10 में से 6.4 की रेटिंग पाने वाली इस फिल्म में क्या है ख़ास।
कहानी
फहद फ़ाज़िल अपनी एक्टिंग के बल पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक ब्रांड बन चुके हैं। पुष्पा में निभाए अपने रोल के कारण फहद फ़ाज़िल की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी बड़ी है। “ओडम कुथिरा चाडम कुथिरा” में भी इनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है निधि को, जिस किरदार को कल्याणी प्रियदर्शन ने परदे पर उतारा है। कुछ ही दिनों में निधि शादी करने वाली है, पर इसे कुछ इस तरह के सपने आना शुरू हो जाते हैं जिन सपनों पर इसे भरोसा होता है और निधि ये मानती है कि उसके द्वारा देखे गए सपने सच भी होंगे।
निधि का सपना ये है कि उसका होने वाला मंगेतर सफ़ेद घोड़े पर बैठकर इससे शादी करने आएगा। अब क्या निधि का सपना सच हो भी पाता है या नहीं, यही सब आगे की कहानी में देखने को मिलेगा। ये एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में आती है। इसने भारत में शुरुआती आठ दिनों में लगभग 1.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसका अनुमानित बजट था 15-20 करोड़ रुपये का। आइए जानते हैं, इस हिसाब से अगर देखा जाए तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर असफल होने का एक कारण निगेटिव रिव्यू और खराब वर्ड ऑफ माउथ रहा था।

पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
कल्याणी की अभी हाल ही में आई फिल्म “लोका” ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फहद फ़ाज़िल की भी हर फिल्म में शानदार एक्टिंग रहती है, तो इन दोनों ही कलाकारों को एक्टिंग के मामले में कुछ भी नहीं बोल सकते। “ओडम कुथिरा चाडम कुथिरा” फ्लॉप हुई थी कंटेंट अच्छा न होने के कारण। कहानी में इतना पावर नहीं था कि कहानी शुरू से लेकर अंत तक दर्शक को खुद से पूरी तरह से कनेक्ट करके रख सके। स्क्रीनप्ले और एडिटिंग काफी कमज़ोर है।
2 घंटा 33 मिनट की बड़ी फिल्म में से 33 मिनट की कहानी आराम से कट की जा सकती थी। किसी भी फिल्म में एक्टर की एक्टिंग चाहे जितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर कहानी में दम नहीं होता है, तब उसका चलना आसान नहीं। इसकी कास्टिंग तो बहुत अच्छी है, पर कंटेंट के बिना अच्छी कास्टिंग का कोई मतलब नहीं रहता।
निष्कर्ष
जो भी दर्शक फहद फ़ाज़िल और कल्याणी प्रियदर्शन के कट्टर फैन हैं, वो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं। यहाँ किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर भाषा व सीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अगर चाहें तो आप इसे परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 रिलीज हो गया है?
Alice In Borderland Season 3 Review:क्या पिछले दोनों सीजन से बेहतर है एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3
Landman All Episodes Review Hindi:पेट्रोलियम इंडस्ट्री की सच्चाई दिखाती ये सीरीज बिलकुल मिस न करना