Novocaine 2025:हॉलीवुड के दीवानों के लिए एक्शन पैक फिल्म।

Novocaine 2025 trailer breakdown in hindi

Novocaine 2025 trailer breakdown in hindi:फिल्म ओप्पेन्हेइमेर और दा बॉयस जैसे शोज़ करने के बाद ‘जैक क्वैड’ लेकर आ गए हैं, अपनी नई फिल्म ‘नोवोकेन’ जिसका ट्रेलर 15 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें इनका साथ दे रहा है।

पैरामाउंट प्रोडक्शन स्टूडियो जो अपनी गजब की एक्शन फिल्मों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि ट्रेलर को इंग्लिश में रिलीज किया गया है। पर फिल्मीड्रिप आपको बताएगा पूरी कहानी हिंदी में,आइए करते है फिल्म का ट्रेलर ब्रेकडाउन।

VIDEO CREDIT Paramount Pictures

क्या है फिल्म की कहानी-

फिल्म की स्टोरी नेथन केन (जैक क्वैड) पर मुख्य रूप से आधारित है जोकि पेशे से एक बैंक असिस्टेंट मैनेजर हैं। साथ ही ये एक शारीरिक बीमारी से जूझ रहे हैं जिसमें इन्हें चोट लगने पर दर्द नहीं होता। हालही में नेथन की गर्लफ्रेंड ‘अम्बर मिथेंडर’ बनी है, जो इन्हीं के बैंक में काम करती है।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसी बैंक में कुछ लुटेरों द्वारा रोबरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसमें वह बैंक लुटेरे पैसों के साथ-साथ सिक्योरिटी के रूप में नेथन की गर्लफ्रेंड को भी किडनैप करके ले जाते हैं।

अब कैसे हमारा हीरो नेथन अपनी नई गर्लफ्रेंड को किडनैपर्स के चंगुल से बचाएगा और इस बीच किन-किन खूंखार रास्तों से गुजरेगा। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

फिल्म की रिलीज़ डेट-

मूवी का पहला ट्रेलर 15 दिसंबर को रिलीज किया गया। जिसमें फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, पर फिल्मीड्रिप के सोर्स अनुसार फिल्म नोवोकेन 14 मार्च 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

किस तरह के दर्शकों के लिए है फिल्म-

अगर आपने पैरामाउंट स्टूडियो की ओर से आई फिल्म टॉप गन,मिशन इंपोसिबल जैसी एक्शन पैक फिल्में देखी है, तो यह फ़िल्म सिर्फ आपके लिए है।जिसमे आपको एक्शन और थ्रिलर जैसे सभी एस्पेक्ट देखने को मिलेंगे।

READ MORE

स्क्विड गेम से पहले इस दिन देखे बीस्ट गेम का बड़ा धमाका

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment