निर्देशक किम जिन-ह्वांग की यह फिल्म 2025 की कोरियन नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर है। यहाँ एक ऐसे इंसान की कहानी देखने को मिलती है जो अपने खोए हुए भाई और भाभी के कातिलों को ढूंढने के लिए निकलता है। अब फाइनली इसे जियो हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग में स्ट्रीम किया गया है। आइए जानते हैं क्या खास है यहाँ, क्या ये हमारा टाइम पास करने में कामयाब रही है या नहीं।
कहानी
ये कहानी है मिन-ताए (हा जंग-वू) की, जो कभी एक खतरनाक गैंगस्टर हुआ करता था। ये अपने भाई सोक-ताए के खूनियों और खोई हुई भाभी मून-यंग को ढूंढने के लिए निकलता है। अब इसके भाई को किन लोगों ने मारा है और क्यों मारा है, भाभी आखिर कहाँ है, क्या उन्हें भी मार दिया गया है—इन सभी रहस्यों की गुत्थी को सुलझाने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। इसे स्लो बर्न फिल्म कहा जा सकता है क्योंकि इसकी कहानी अन्य फिल्मों की तरह तेजी से आगे नहीं बढ़ती है। यह धीरे-धीरे पानी की धारा की तरह आगे बढ़ती है और अपने सभी रहस्यों से पर्दा उठाती है। कहानी में एक रहस्यमयी उपन्यासकार के साथ एक गैंगस्टर और पुलिस का रोल भी खास दिखाया गया है।
पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
जिन दर्शकों को स्लो कहानी देखने में मजा आता है, उन्हें इसकी कहानी अच्छी लगने वाली है। पहला हाफ थोड़ा अटपटा सा लगने वाला है, पर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, अपने दूसरे हाफ की तरफ, दूसरे हाफ की कहानी में थोड़े बहुत छोटे-मोटे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। फिल्म के अंदर बहुत ज्यादा एक्शन सीक्वेंस तो नहीं हैं, पर जितने भी हैं वो अच्छे हैं। कैरेक्टर डेवलपमेंट बेहद कमजोर है। कहानी के अंदर बहुत ज्यादा डिटेलिंग देखने को नहीं मिलती है, इसलिए कहानी अपनी स्ट्रांग इम्पैक्ट नहीं छोड़ती। जिस तरह से कैरेक्टर इमोशनल इम्पैक्ट छोड़ते हैं, वैसा यहाँ नहीं हुआ है। यही वजह है कि कहानी से भावात्मक जुड़ाव महसूस नहीं होता है।
निष्कर्ष
फिल्म के एक्टर की परफॉर्मेंस, म्यूजिक, प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है, जो टाइम पास कर सकती है। अगर आपको बदले वाली कहानियाँ देखना पसंद है, तो एक बार ये फिल्म देखी जा सकती है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
BIgg Boss 19 EPISODE 11: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते यह कंटेस्टेंट हुआ कैप्टेंसी की रेस से बाहर
क्या वेडनेसडे सीजन 3 की कहानी होगी और भी धमाकेदार पूरी अपडेट यहाँ