बॉब ओडेनकिर्क जो ‘बेटर कॉल सॉल’ से मशहूर हुए थे, उनकी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘नोबडी 2’ ने हाल ही में थिएटर्स में धमाल मचाया है। 2021 की हिट फिल्म ‘नोबडी’ का ये सीक्वल कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था औरक्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक सबने इसे पसंद किया है। लेकिन क्या ये बॉक्स ऑफिस पर भी वैसा ही कमाल दिखा पाया? आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस:
‘नोबडी 2’ को 25 मिलियन डॉलर के बजट पर बनाया गया और अब तक ये वर्ल्डवाइड 31 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमा चुकी है। क्रिटिक्स ने इसे 78% स्कोर दिया है जबकि ऑडियंस ने 88%। फिर भी, ब्रेक-ईवन के लिए इसे और 31.5 मिलियन डॉलर चाहिए, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के 2.5x रूल के हिसाब से बजट का ढाई गुना कमाना जरूरी होता है।
ओरिजिनल ‘नोबडी’ ने ग्लोबल में 57.5 मिलियन डॉलर कमाए थे, तो इसकी तुलना में अभी इसे 26.5 मिलियन डॉलर की जरूरत है। क्या ये थिएटर रन में ये टारगेट हिट कर पाएगी? ये देखना बाकी है, खासकर जब मार्केट में कॉम्पिटिशन ज्यादा है। ऐसे एक्शन थ्रिलर्स अक्सर लॉन्ग रन में अच्छा परफॉर्म करते हैं, लेकिन डिजिटल रिलीज जल्दी होने से इसकी थिएटर कमाई प्रभावित हो सकती है।
डिजिटल रिलीज की एक्साइटिंग खबर: (VOD Streaming)
अगर आप इसे थिएटर में मिस कर गए, तो चिंता मत कीजिए! ‘नोबडी 2’ 2 सितंबर 2025 से पे-पर-व्यू पर उपलब्ध होगी, यूएस में ये फैंडैंगो एट होम, ऐपल टीवी, प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर रेंट के लिए आएगी। भारत में बुकमायशो और प्राइम वीडियो जैसे अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर इसके स्ट्रीमिंग की उम्मीद है, हालांकि ऑफिशियल कन्फर्मेशन बाकी है। ये रिलीज डेट बदल भी सकती है लेकिन ये खबर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। ऐसी फिल्में डिजिटल पर जल्दी आने से ऑडियंस बढ़ जाती है जैसे ‘नोबडी’ ने किया था।
स्टोरीलाइन और कास्ट:
फिल्म की कहानी पहले पार्ट से चार साल आगे की है जहाँ हच मैनसेल (बॉब ओडेनकिर्क) अब ओवरवर्क्ड है और फैमिली वेकेशन पर प्लमरविले नाम के छोटे टूरिस्ट टाउन जाता है। लेकिन वहां एक करप्ट थीम-पार्क ऑपरेटर, शैडी शेरिफ और पावरफुल क्राइम बॉस से उसका टकराव हो जाता है,
जो उसकी वेकेशन को डेडली टर्न दे देता है। कास्ट में बॉब के अलावा कोनी नील्सन, आरजेडए, क्रिस्टोफर लॉयड, जॉन ऑर्टिज, कोलिन हैंक्स और शैरॉन स्टोन जैसे स्टार्स हैं। डायरेक्टर टिमो जाहजान्तो ने फिर से कमाल किया है और ये सीक्वल ओरिजिनल की तरह ही थ्रिलिंग है।
कहां स्ट्रीम कर सकते हैं?
2021 की ‘नोबडी’ में हच एक साधारण पिता है जो घर में चोरी के बाद अपना पुराना किलर वाला रूप दिखाता है और रूसी गैंगस्टर से भिड़ता है। भारत में ये जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, जबकि यूएस में प्राइम वीडियो और ऐपल टीवी पर रेंट उपलब्ध है। अगर आपने इसका पहला पार्ट नहीं देखा तो सीक्वल देखने से पहले जरूर इसे चेक करें ये पूरी सीरीज को और मजेदार बनाएगा। ‘नोबडी 2’ एक्शन लवर्स के लिए मस्ट-वॉच है। बॉक्स ऑफिस थोड़ा स्लो है, लेकिन स्ट्रीमिंग से ये और पॉपुलर हो सकती है
READ MORE
Upcoming Punjabi Movies in September:सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली आगामी पंजाबी फिल्मो की लिस्ट
सैयारा की ओटीटी रिलीज: नेटफ्लिक्स पर कब आएगी अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म?