फर्जी शादी और भरपूर कॉमेडी के साथ लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा इस कोरियन ड्रामा में

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नया कोरियन ड्रामा हिंदी डब में आज 27 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया है जिसका नाम ‘नो गेन नो लव‘ है। जिसमें टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ लगभग 1 घंटे की है।

हालांकि यह ड्रामा ओरिजनली प्राइम वीडियो का नहीं है जिसके कारण हमें हर हफ्ते इसका एक एपिसोड देखने को मिलेगा।

कलाकार-शीन.मिन.आ,किम युग डाए, हां जी हयूं ,ली संग यि।
लियोन हाय वून,ली यूं जिन्न, जो मिंग यंग।
डायरेक्ट- किम जुंग शीख।
भाषा- हिंदी।

स्टोरी– इस कोरियन ड्रामा की स्टोरी की बात करें तो यह एक लड़की की कहानी पर आधारित है जिसका नाम ‘येओंग’ (शीन.मिन.आ) है जिसे उसके बचपन में मां-बाप का प्यार अच्छे से नहीं मिल सका जिसका रिग्रेट उसे बड़े होने के बाद भी रहता है।

येओंग एक बहुत बड़ी कंपनी में काम करती है जिसमें वह मैनेजर की पोस्ट पर होती है और इसके लिए पैसा बहुत महत्वपूर्ण होता है इसी कंपनी में एक और लड़का काम करता है जिसे येओंग से प्यार हो जाता है और वह उसे प्रपोज करता है

हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता और कुछ समय के बाद इनका ब्रेकअप हो जाता है। लेकिन कुछ समय के बाद येओंग को कंपनी की पॉलिसी के बारे में पता चलता है जिसमें साफ-साफ लिखा होता है कि

अगर कोई एम्पलाई शादी करता है तो उसे बहुत सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाएंगे जिनमें से सबसे बड़ा बेनिफिट ये होता है कि एम्पलाई की सैलरी काफी बढ़ जाती है।


येओंग जो की पैसों से काफी प्यार करती है इसके दिमाग में एक आईडिया आता है की क्यों ना वह फेक मैरिज कर ले और इन सारे बेनिफिट्स को गेदर कर ले। यहीं उसे एक लड़का ‘किम जी वुक’ मिलता है

जो की एक स्टेशनरी शॉप में काम करता है हालांकि वह दिमाग से बहुत बुद्धिमान होता है पर काम न मिलने के कारण उसे यहां काम करना पड़ रहा होता है, यिओंग उस लड़के को सारा मैटर समझाती है और इस फेक मैरिज के लिए मना लेती है।

हालांकि किम को भी पैसों की जरूरत होती है जिससे वह इसके लिए हामी भर देता है इसी तरह इस ड्रामा की स्टोरी आगे बढ़ती है और बहुत सारे ट्विस्ट टर्न देखने को मिलते हैं क्या इन दोनों को सच में प्यार हो जाएगा या फिर

इन दोनों का रिश्ता सिर्फ पैसों पर टिका हुआ है यह सब जानने के लिए आपको देखना पड़ेगा इस कोरियन ड्रामा का पहला एपिसोड जो की प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment