No Other Choice Upcoming K Film: ली ब्यूंग हन के साथ इमोशनल कहानी, जब एक ऑफिस वर्कर 25 साल बाद नौकरी से होता है बर्खास्त

No Other Choice Upcoming K Film

अपकमिंग कोरियन फिल्म जिसका नाम नो अदर चॉइस है की कास्ट टीम से जुड़ा एक बहुत बड़ा नाम सामने आया है। इस आने वाली फिल्म में ली ब्यूंग हन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक बहुत ही ज्यादा इमोशनल टॉपिक पर बनाई गई है जिससे ज्यादातर दर्शक रिलेट कर पाएंगे।

वैसे तो कहानी एक ऐसे कर्मी के साथ आगे बढ़ती है जो जीवन के उस पड़ाव में बेरोजगार हो जाता है जब उसे अपनी फैमिली को चलाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। भले ही दर्शकों के खुद पर बीती हुई ये कहानी नहीं होगी लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इस टॉपिक से कनेक्शन फील कर पाएंगे।इस आने वाली फिल्म की कहानी डोनाल्ड वेस्टलेक के नॉवेल The Ax से ली गई है।

फिल्म कास्ट टीम:

फिल्म के निर्देशक है पार्क चान-वूक जिन्होंने इससे पहले ओल्ड बॉय और डिसीजन टू लीव जैसी फिल्मों को भी निर्देशन दिया है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर ली ब्यूँग हन के साथ Son Ye-Jin देखने को मिलेंगे। यह फिल्म दोनों के करियर की एक साथ काम करने वाली पहली फिल्म होगी। इनके अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे- पार्क ही-सून, ली सुंग-मिन, येओम हये-रान, चा सेउंग-वोन और यू येओन-सेओक आदि।

क्या होगी कहानी?

इस आने वाली फिल्म की कहानी मान सू (ली ब्यूंग हन) जैसे व्यक्तित्व को दिखाती है जो अपनी एक ऑफिस कर्मचारी की जॉब से पूरी तरह से संतुष्ट था लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब उसे एक दिन अचानक से नौकरी से निकाल दिया जाता है। दो बच्चों और उसकी पत्नी के साथ उस घर को बचाने के लिए जिसे उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर खरीदा था एक नई नौकरी की तलाश में निकलता है जिसके लिए उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मान सू को इस नौकरी से निकाले जाने पर बहुत ज्यादा अफसोस होता है क्योंकि पिछले 25 सालों से लगातार वह इस पेपर मिल में काम कर रहा होता है और इस तरह अचानक से निकाल दिया जाना उसके आत्मविश्वास को पूरी तरह से तोड़ देता है। कई तरह की जॉब के लिए असफल इंटरव्यू के बाद परिवार को चलाने के आखिरी रास्ता समझ कर वह अपने सपनों के घर को बेच देता है जिसे काफी प्रयत्नों के बाद खरीदा था।

रिलीजिंग इनफॉर्मेशन:

एक बहुत ही दिलचस्प पैशन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर और इमोशंस से भरपूर कहानी लेकर आ रहे हैं ली ब्यूंग हन, जो खुद अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि फिल्म के साथ-साथ ली ब्यूंग हन जैसे कलाकार का अनाउंसमेंट सुनते ही दर्शकों की उत्सुकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस फिल्म के लिए। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलने वाले 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। इसके बाद सितंबर 2025 में साउथ कोरिया के थिएटर में भी रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

28 Years Later Review: हॉरर थ्रिलर और सर्वाइवल एलिमेंट्स के साथ, फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त, अब देखिए VOD पर

Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors: बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने इन टीवी कलाकारों को किया अप्रोच

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now