अगर आप कोरियन फिल्मों में इंटरेस्ट रखते हैं तो कोरिया के बेहतरीन कलाकार ली ब्युँग हुन की कई फ़िल्में और शो पहले ही इंजॉय कर चुके होंगे। यह एक बेहतरीन कलाकार है जो अपने एक्टिंग टैलेंट की वजह से फैंस के द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है।
क्या होगी कहानी?
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऑफिस कर्मचारी मान सू (ली ब्यूँग हू) के साथ होती है जो अपनी फैमिली के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहा होता है लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से उस समय बदल जाती है जब एक दिन अचानक से उसे उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है। अब वह किस तरह से अपनी पत्नी मि-री (सोन ये जिन) और दो बच्चों का परिवार चलाएगा और उसे इसके लिए किस किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, नई नौकरी को ढूंढने के लिए इसी मेन टॉपिक पर आधारित आपको पूरी कहानी देखने को मिलेगी जो इंटरेस्ट और इमोशंस से भरपूर है।
नो अदर चॉइस रिलीज इनफॉरमेशन:
ली ब्युँग जैसे बेहतरीन कलाकार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसके निर्देशक पार्क चान वुक है रिलीज के लिए तैयार है। ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म डायरेक्ट थिएटर में देखने को मिल जाएगी लेकिन 22 जुलाई 2025 को एक ऐसी घोषणा की गई जो थोड़ी सी आश्चर्यचकित थी। दरअसल इस फिल्म को डायरेक्ट थिएटर में रिलीज न करके पहले 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगी बनने का आमंत्रण मिला है। इसके बाद फिल्म को थियेटर्स या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
क्या है वेनिस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की विशेषता?
वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विशेष रूप से उन फिल्मों के प्रदर्शन के लिए अपनी पहचान बनाए हुए हैं जिसमें मेकर्स और एक्टर्स की कलात्मकता और समाज के लिए एक बड़ा मैसेज हो। इसकी शुरुआत 1932 में हुई थी जो पूरी दुनिया में सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। नो अदर चॉइस नाम की यह फिल्म मुख्य प्रतियोगिता खंड के लिए चुनी गई है जो इस फिल्म फेस्टिवल का सबसे प्रतिष्ठित हिस्सा माना जाता है। 13 साल के बाद फिर से कोई ऐसी कोरियन फिल्म बनी है जो वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता के लिए तैयार है। इससे पहले कोरिया को यह अवसर 2012 में पिएटा फिल्म के द्वारा मिला था।

PIC CREDIT IMDB
निर्देशक ने जताई खुशी:
इस कोरियाई फिल्म के निर्देशक पार्क चान वुक ने वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में विश्व के सामने अपनी फिल्म को प्रतियोगिता में शामिल होते हुए देखना एक बहुत बड़ी खुशी बताई है और उन्होंने बताया कि लंबे समय तक इस फिल्म को बंद न करना उनके लिए एक सौभाग्य साबित हुआ है जो अब दर्शकों के सामने प्रीमियर के लिए तैयार है।
फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर ली ब्युँग हू के साथ सोन ये जिन, पार्क ही सून, ली सुंग मिन, येओम हये रान, चा सेउंग वोन और यू येओन सोक जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।
अगर आप इस फिल्म को थिएटर में देखना चाहते हैं तो आपको सितंबर तक का इंतजार करना होगा। जैसे ही इस फिल्म की थियेटर रिलीज डेट सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Saiyaara Movie Location: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म और इसकी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन्स
Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी