No Good Deed netflix series review:एक घर, 3 हक़दार,किसका सपना होगा पूरा, अपना आशियाना होने का

No Good Deed netflix series review

12 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक इंग्लिश लैंग्वेज की सीरीज रिलीज की गई है जिसमें आपको डार्क कॉमेडी और खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में बनाई गई यह वेब सीरीज आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

सीरीज की कहानी एक इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ कुछ इमोशनल एलिमेंट भी डाले गए हैं जो आपको पहला एपिसोड से लेकर लास्ट तक इंगेज रखने का काम करते हैं।

एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-

इस कॉमेडी सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको बहुत ज्यादा एपिसोड नहीं देखते होंगे केवल 8 एपिसोड देख कर ही इस सीरीज की कहानी आपको पूरी पता लग जाएगी। टोटल 8 एपिसोड इस सीरीज के हैं जिसका रनिंग टाइम लगभग 8 घंटे का है।सभी एपिसोड को एक साथ 12 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।

क्या है शो की कहानी?

बात करें अगर इस शो की कहानी की तो इसमें आपको तीन फैमिली देखने को मिलेगी जो एक बहुत ही पुराने लेकिन आलीशान और कीमती विला इसके असली मालिक लिडिया मोर्गन और पॉल मोर्गन हैं,के हकदार होने का दावा कर रही हैं।

एक्चुअल में वह तीनों फैमिली उस प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का विश्वास पूरी तरह से हो चुका है कि 1920 के दशक में बनी यह हवेली जिस कपल के भी नाम हो जाएगी उसके जीवन के सभी दुख दर्द और परेशानियां पूरी तरह से दूर हो जाएंगे।पूरी सीरीज की कहानी बस इसी पर बेस्ड है जो बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है। सभी कपल्स अपनी अपनी पुरज़ोर कोशिश करते हैं उस विला को हासिल करने के लिए।

No Good Deed netflix series review 2

PIC CREDIT IMDB

कौन है वह जिसकी कोशिश पूरी तरह से कामयाब होगी और सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगे उस विला का मालिक बनने के बाद यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है और आपको इसके सभी एपिसोड एक साथ ही देखने को मिल जाएंगे इसके लिए आपको आगे का इंतजार नहीं करना होगा।

इस शो के डायरेक्टर हैं डेड टू मी के डायरेक्टर लिज़ फेल्डमेन और कहानी के मुख्य कलाकार हैं लिसा कुड्रो (लिडिया मोर्गन), रे रोमानो (पॉल मॉर्गन), लिंडा कार्डलीनी, मेट रोजर्स, पॉपी लेउ, डेनिस लिऐरी, अब्बी जाकोबसन, टूना पेरिस आदि।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

सीरीज के प्रोडक्शन क्वालिटी आपको बहुत ही बेहतरीन मिलने वाली है फिर चाहे वह स्क्रीन प्ले हो या फिर एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ एकदम सूटेबल है जो कहानी और साइंस को बहुत ही अच्छे से रिप्रेजेंट करते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आपको कॉमेडीयन स्टोरी देखना पसंद है जिसमें डिपली इमोशनल एंगल भी देखने को मिले तो यह सीरीज आपके लिए ही बनी है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ मानव जीवन की बहुत ही इंपॉर्टेंट नीड, घर से जुड़ी इंट्रस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी। एकदम नए एक्सपीरियंस के लिए सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से आप इस शो को इंजॉय कर सकते हैं जिसे मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

दुलकर सलमान की फिल्म ने ओटीटी पर रचा इतिहास तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment