नो एंट्री 2 में एंट्री मारने के लिए तैयार है श्रद्धा, मानुशी और कृति

No Entry 2 heroins kriti sanon shraddha kapoor manushi chillar

No Entry 2 heroins kriti sanon shraddha kapoor manushi chillar:नो एंट्री फिल्म के 20 साल पूरे होने के बाद मेकर्स ने एक बार फिर इसके सीक्वेल पार्ट को बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और ये फिल्म भी पहली नो एंट्री की तरह ही लोगों को खूब पसंद आने का दावा भी कर रहीं है।

नो एंट्री साल 2005 में रिलीज हुई थी और ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी जिसमें सलमान खान के साथ अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपासा बासु,सेलिना जेटली ईशा देओल, बोमन ईरानी के साथ प्रतिमा कन्नन भी देखने को मिली थी लेकिन इस बार की कास्ट टीम में पूरी तरह से बदलाव किया गया है फिल्म की लीड रोल हीरोइन्स की बात करें तो तीनों लीड रोल हीरोइन्स का पिछली हीरोइन्स के साथ कोई लेना देना नहीं है।

नो एंट्री 2 में नई हीरोइन्स ने मारी एंट्री –

पिछली नो एंट्री की एक भी हीरोइन का नाम आपको इस बार नो एंट्री में देखने को नहीं मिलने वाला है चाहे वो बिपासा बासु, ईशा देओल, लारा दत्ता या फिर सेलिना कोई भी हो। इस बार तीन नई हीरोइन्स का नाम सामने आया है और वो नाम है कृति सेनन, मानुशी चिल्लर और श्रद्धा कपूर का अब फैंस को नई टीम के साथ कॉमेडी का नया एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार रहना होगा।

नो एंट्री अपने टाइम की ब्लॉकबस्टर थी –

आपको बता दें कि नो एंट्री 2005 में रिलीज हुई फिल्म जिसके डायरेक्टर भी अनीस बजमी साहब ही थे और इस फिल्म को 20-23 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी फिल्म का टोटल कलेक्शन 95 करोड़ का था। इस कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

नो एंट्री 2 में मिल रही है इन हीरो को एंट्री –

साल 2005 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा में सलमान फरदीन और अनिल कपूर ने लोगो को अपनी एक्टिंग के दम पर खूब हसाया था और साथ ही एक इंट्रेस्टिंग कहानी भी दर्शकों को पसंद आयी थी लेकिन इस बार की तिगड़ी एक दम नई होने जा रही है इस बार नो एंट्री में एंट्री मारने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सितारों को चुना गया है

और वो है वरुण धवन जो कॉमेडी जोनर के बेस्ट एक्टर है और दूसरा नाम है दिलजीत दोसाँझ और तीसरा नाम अर्जुन कपूर का है। इस बार की कास्ट टीम भी काफी स्ट्रांग तैयार हो रही है देखना ये होगा कि पहले के मुकाबले इस बार की कॉमेडी कितना दम रखती है लोगों को हसाने के लिए।

फिल्म के प्रोडूसर बोनी कपूर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म मैदान के प्रमोशन के समय अपनी आने वाली फिलमो का अनाउंसमेंट कर दिया था जिसमें नो एंट्री, मिस्टर इंडिया और वांटेड जैसी अपने टाइम की हिट फिल्मों के सीक्वेल पार्ट बनाने की बात कही थी।बोनी कपूर ने खुद इस बात को भी क्लियर कर दिया था कि इस बार नो एंट्री में पिछले कलाकार न होकर दिलजीत दोसाँझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन नज़र आने वाले है।

एक्शन जोनर की हीरोइन अब करेंगी कॉमेडी –

मानुशी चिल्लर इस समय की सबसे उरुज़ की कलाकार जिन्होंने इस साल कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और दर्शकों की पहली पसंद बन गई है मानुशी के फैंस फॉलोवर्स की लिस्ट काफी लम्बी तैयार है।

आपको बता दें मानुशी चिल्लर ने अपने करियर में काफी बड़ी फिल्मों के नाम जोड़ लिए है जिनमे से कुछ इस प्रकार है और ज़ादातर फ़िल्में एक्शन जोनर की ही है जैसे – ऑपरेशन वैलेंटाइन, बड़े मियां छोटे मियां,सम्राट पृथ्वीराज, तेहरान, द ग्रेट इंडियन फैमिली आदि।एक और नाम उनकी इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है और वो है नो एंट्री में एंट्री।

Jesus Revolution review एक ऐसी फिल्म जो आपको फील गुड कराने वाली है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts