सलमान खान अनिल कपूर फरदीन खान नहीं बल्कि ये तीन होंगे नो इंट्री २ के हीरो

No Entry २ Diljit Dosanjh Varun Dhawan Arjun Kapoor

No Entry २ Diljit Dosanjh Varun Dhawan Arjun Kapoor:नो इंट्री फिल्म को तो हम सबने जीवन में एक बार देखी ही होगी ये एक कॉमेडी फिल्म थी जो की आयी थी सन 2005 में और आते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे उस टाइम पर नो इंट्री फिल्मे से सिनेमा हाल हसी के ठहाको से गूँज उठता था।

नोइंट्री में हमें सलमान खान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान,बिपाशा बासु ,लारा दत्ता ,ईशा देओल नो इंट्री फिल्म को डायरेक्ट किया था भूल भुल्ल्या २ वाले अनीस बज़्मी ने और इन्होने ने ही इस फिल्म की स्टोरी को भी लिखा था फिल्म के प्रोडूसर की अगर बात करे तो तो इसके मेकर थे बोनी कपूर उस समय पर बोनी कपूर बहुत सी फिल्मे प्रोडूस किया करते थे।

नो इंट्री फिल्म के सभी गाने उस वक़्त के सुपर डुपर हिट साबित हुए थे अनु मालिक के म्यूज़िक ने इन गानो में जान डाल दिया था। सभी के जुबा पर इश्क़ की गल्ली विच नो इंट्री ही सांग रहा करता था। ये फिल्म उस संन की सबसे अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म बनी थी।

नो इंट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

sacnilk.com के अनुसार नो इंट्री का वर्ड वाइड कलेक्शन 73 करोड़ का और इंडिया नेट कलेक्शन की अगर बात करे तो 62 .40 करोड़ का था। जो की उस टाइम के अनुसार एक बहुत बड़ा कलेक्शन होता है। नो इंट्री फिल्मे के अगर बजट की बात की जाए तो इसका बजट मात्र २० करोड़ रूपये का ही था।

नो इंट्री २ में कौन-कौन होंगे कलाकार

खबरों की अगर माने तो बोनी कपूर दोबारा से नो इंट्री २ बनाने जा रहे है जिसको डायरेक्ट अनीस बज्मी ही करने वाले है फिल्म में हमें वरुण धवन ,अर्जुन कपूर ,दिलजीत दुसान के डबल रोल दिखाई देने वाले है इन तीनो कलाकारो को नो इंट्री २ के साइन कर लिया गया है और इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी की जा रहे है लगभग २० सालो के बाद नो इंट्री का सीक्वल रिलीज़ किया जाना है ये खबर नो इंट्री के फैन को एक्साइटेड करने वाली है।

अनीस बज्मी की पहली कॉमेडी फिल्म

नो इंट्री अनीस बज्मी की पहली कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म से पहले अनीस बज्मी ने हलचल दीवानगी प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मे बनाई थी
अनीस बज्मी एक बेहतरीन स्टोरी राइटर भी थे इन्होने डेविड धवन की कुछ सुपर हिट फिल्मो की स्टोरी भी लिखी है जैसे आंखे ,राजाबाबू ,शोला और शबनम।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts