nirangal moondru tamil thriller review:इंसान दो तरह के होते हैं: एक वो जो जैसा होता है, वैसा ही खुद को दिखाता है और दूसरा वो जो खुद को छिपाकर रखता है। ये खुद को छिपाकर रखने वाला इंसान बहुत खतरनाक होता है। कुछ इसी तरह की जियो हॉटस्टार अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में डबिंग करके एक फिल्म लाया है, जिसका नाम है निरंगाल मूंद्रु (Nirangal Moondru)। इस फिल्म को तमिल हाइपरलिंक थ्रिलर भी कहा जा सकता है। आइए जानते हैं, तीन अलग-अलग कहानियों को जोड़ने वाली तमिल हाइपरलिंक थ्रिलर में क्या है खास।
कहानी
1 घंटा 55 मिनट की ये फिल्म दर्शकों के लिए एक अच्छा अनुभव लेकर आई है। कहानी के पहले हिस्से में एक स्कूल से एक लड़की गायब होती है, वहीं दूसरी ओर स्क्रिप्ट चोरी और एक रिश्वतखोर पुलिसवाला, ये तीनों कहानियाँ कहीं न कहीं एक-दूसरे से मिलती दिखाई देती हैं।
इसके पहले हाफ की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है। एकदम सॉलिड पहला हिस्सा था, जिसे देखकर लगने लगता है कि अब सेकंड हाफ में यह फिल्म रॉकेट होने वाली है। कहानी दर्शकों में वो उत्साह बनाने में कामयाब रहती है, जिससे फिल्म में आगे क्या होने वाला है, इसको जानने की उत्सुकता बनी रहती है।
पर सेकंड हाफ की तुलना में इसका दूसरा हिस्सा बहुत ज्यादा असरदार नहीं था। फिल्म में जिस तरह से इंसानी मिजाज के बारे में एक्सप्लोर किया गया है, वह काफी हद तक इंट्रेस्टिंग है। यहाँ मिस्ट्री और थ्रिलर बहुत शानदार तो नहीं हैं, पर हाँ, इसे देखकर मजा जरूर आता है। अतहरवा, सरथकुमार, और रहमान की एक्टिंग काफी शानदार है।

निगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट
जितनी स्पीड के साथ कहानी अपने पहले हिस्से में चलती है, कहानी दूसरे हिस्से में उतनी ही सुस्त सी पड़ जाती है, जो खींची-खींची सी लगती है। इसे देखकर साफ जाहिर होता है कि यहाँ इसे जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। यहाँ पर ड्रग्स के कुछ सीन देखने को मिलते हैं, जो जरूरत से ज्यादा दिखाए गए हैं।
जिस तरह ह्यूमन नेचर को यहाँ दिखाया गया है, इस कॉन्सेप्ट पर इसे थोड़ा और बेहतर बनाया जा सकता था। आधी फिल्म के बाद आपसी बातचीत इतनी बेमतलब की होना शुरू हो जाती है, जिसे देखकर मन यही करता है कि अब इसे बंद कर देना चाहिए। पर प्लस पॉइंट बस इतना ही था कि इसे एक डिसेंट पॉइंट पर लाकर खत्म किया गया। जो दर्शक फिल्मों में कुछ अलग हटकर देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म देखी जा सकती है।
निष्कर्ष
प्रोडक्शन वैल्यू, बीजीएम, सिनेमाटोग्राफी ठीक-ठाक हैं। फिल्म के अंदर किसी भी प्रकार के न्यूड या वल्गर सीन देखने को नहीं मिलते, जिससे आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। हिंदी डबिंग बढ़िया है। गाने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ते। IMDb की ओर से इसे मिले हैं 10 में से 6.1 की रेटिंग। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Dhurandhar Shooting Incident: ‘धुरंधर’ की शूटिंग में बड़ा हादसा, चपेट में आये 120 लोग।