वनेसा किर्बी की जबरदस्त एक्टिंग वाली मूवी की समीक्षा

Night Always Comes X Review

अगर आपको नेटफ्लिक्स पर कोई ऐसी थ्रिलर मूवी देखनी है जो रियल लाइफ जैसी लगे, तो “नाइट ऑलवेज कम्स” जरूर देखो। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज हुई है और एक किताब पर बनी है। कहानी अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की है, जहां गरीबी बहुत है। इसकी मुख्य किरदार लिनेट (वनेसा किर्बी) एक ऐसी औरत है जो अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। पूरी फिल्म सिर्फ एक रात की है, जिसमें हर पल नया मोड़ आता है।

कहानी: लिनेट की जिंदगी की जंग

Night Always Comes Quick Review Hindi
Night Always Comes Quick Review Netflix

फिल्म की कहानी लिनेट के इर्द-गिर्द घूमती है। वह दो नौकरियां करती है, एक फैक्ट्री में और दूसरी बीयर बार में फिर भी पैसे की तंगी है। उसका भाई केनी (जैक गॉट्सगेन) जिसे एक बीमारी (डाउन सिंड्रोम) है, और उसकी माँ डोरीन (जेनिफर जेसन लेह) उसके साथ रहते हैं। उनका घर छिनने वाला है, और उसे बचाने के लिए 25,000 डॉलर चाहिए। पर माँ ने वह पैसे एक नई कार पर खर्च कर दिए, अब लिनेट के पास सिर्फ एक रात है सुबह 9 बजे तक पैसे जुटाने हैं, नहीं तो उसका घर चला जाएगा।

लिनेट पूरी रात भागती है दोस्तों से मदद मांगती है, पुराने क्लाइंट्स से बात करती है, और यहाँ तक कि चोरी भी करती है। इसी दौरान उसकी जिंदगी में कई लोग आते हैं जैसे स्कॉट (रैंडल पार्क) जो उसे पैसे देने के बदले गलत चीजें मांगता है, और ग्लोरिया (जूलिया फॉक्स) जो उसकी मदद करती है। फिल्म की शुरुआत बहुत रोमांचक है लेकिन बीच में ये थोड़ी धीमी लगती है।

एक्टिंग: वनेसा किर्बी ने मार दिया

फिल्म Night Always Comes की सबसे बड़ी ताकत वनेसा किर्बी की एक्टिंग है। वह “द क्राउन” और “फैंटास्टिक फोर” जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। यहाँ वह लिनेट के रोल में इतनी अच्छी हैं कि आप उनके साथ महसूस करेंगे, उनकी गुस्सा, डर और मजबूती सब दिखती है। जैक गॉट्सगेन (केनी का रोल) और जेनिफर जेसन लेह (माँ का रोल) में बहुत अच्छे हैं। बाकी कलाकार भी अपना काम बखूबी करते हैं।

गरीबी की असली तस्वीर

यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन-थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह गरीबी, मजदूरों की मुश्किलें और घर बचाने की जंग को दिखाती है। यह बताती है कि कैसे पैसों की कमी इंसान को गलत रास्ते पर धकेल सकती है। पोर्टलैंड शहर की डार्क और गंदी गलियाँ फिल्म को और रियल बनाती हैं।

क्या यह फिल्म देखने लायक है?

अगर आपको:

  • रियल लाइफ स्टोरीज पसंद हैं,
  • वनेसा किर्बी की एक्टिंग देखनी है,
  • थ्रिलर और ड्रामा का मजा लेना चाहते हैं,

तो “नाइट ऑलवेज कम्स” जरूर देखो हालाँकि कहानी में कुछ कमियाँ हैं, लेकिन वनेसा की एक्टिंग इसे बचा लेती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

रेटिंग: 5/3.5

READ MORE

Nobody 2: बॉब ओडेनकिर्क वापस आए हैं, लेकिन क्या यह फिल्म पहली वाली जितनी मजेदार है?

Upcoming Movies 21 22 25 August: जानिए इस हफ्ते थिएटर्स पर कौन सी फिल्में मचाएंगी धूम

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts