Night Always Comes Review hindi:इंग्लिश लैंग्वेज में बनी क्राइम ड्रामा थ्रिलर से भरपूर एक फिल्म जिसकी शूटिंग Portland, Oregon USA में की गई है। 15 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। सबसे अच्छी बात है कि यह फिल्म आपको हिंदी डब में भी देखने को मिलेगी जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 48 मिनट का समय देना होगा।
फिल्म के डायरेक्टर हैं बेंजामिन कैरोन और कहानी लिखी है विली वालौटीन और सारा कोनराड ने। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए वनेसा किरबी, जेनिफर जेसन लेघ और ज़ैक गोट्सएगन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए?
नाइट ऑलवेज कम्स स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत लिनेट (वनेसा किरबी) के साथ होती है जो अपने बड़े भाई और माँ के साथ एक किराए के घर में रह रही होती है। लिनेट का भाई एक गंभीर मानसिक और शारीरिक बीमारी से जूझ रहा है जिसकी वजह से बहुत जरूरी है कि यह लोग जिस घर में रह रहे हैं उसी घर में रहें नहीं तो लिनेट से उसके भाई की कस्टडी छीन ली जाएगी।
इसके लिए लिनेट हर मुमकिन कोशिश करके पैसे भी इकट्ठा कर रही होती है ताकि उस किराए के घर को खरीदा जा सके और यह लोग हमेशा उसी घर में रह सकें। लेकिन कहानी में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जब आपको पता चलेगा कि इकट्ठा किया हुआ पैसा लिनेट की माँ खर्च कर डालती है जिसके बाद लिनेट बड़ी मुसीबत में फंस जाती है एक बार फिर से पैसा जोड़ने के लिए। अब लिनेट को कौन-कौन से नए तरीके अपनाने पड़ेंगे पैसा कमाने के लिए, ये सब फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया है ये एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म नहीं रह जाती है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी स्टोरी लाइन के साथ बनी ये फिल्म क्राइम थ्रिलर ड्रामा के साथ-साथ आपको इमोशनली कनेक्ट करने वाली फिल्म है जिसमें एक्टर्स के साथ-साथ मेकर्स का भी अच्छा काम देखने को मिलेगा। फिल्म में बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है कि एक लड़की के लिए लाइफ में कुछ भी अचीव करना कितना ज्यादा फुल ऑफ डार्कनेस होता है। लिनेट के करैक्टर के थ्रू हमें दिखाया जाता है कि एक लड़की की लाइफ कितनी मुश्किलों भरी होती है अगर उसे सब कुछ खुद ही अरेंज करना है अपनी लाइफ में। फिल्म का डायरेक्शन और प्रेजेंटेशन सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष:
क्राइम ड्रामा सीरियल पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसे अच्छी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आप एक लड़की के जीवन की वास्तविक कठिनाइयों को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगी।
फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि एक लड़की की लाइफ कितनी ज्यादा डार्क हो सकती है और उसे किसी भी अचीवमेंट को पाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। कहानी एकदम रियलिस्टिक फील देती है जिसकी वजह से फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Mridul Tiwari: यूपी के बिजनेसमैन जो बनेंगे बिग बॉस 19 के स्टार, जानिए उनकी अमीरी का राज