डायरेक्टर किम गा-राम की लेटेस्ट पेशकश “नाइस टू नॉट मीट यू” (Nice to Not Meet You) ने अपनी पहली कड़ी के साथ ही दर्शकों को बांध लिया है। यह 8 एपिसोड वाली सीरीज़ प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और फिलहाल सिर्फ इसका एपिसोड 1 ही रिलीज़ हुआ है। अगर आप रोमांस और ड्रामा के शौकीन हैं तो यह सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट है। ली जंग-जे और लिम जी-योन जैसे स्टार्स की केमिस्ट्री इसे और भी खास बनाती है, एपिसोड 1 में जीवन की हकीकत और सपनों की जद्दोजहद को खूबसूरती से पिरोया गया है।
टूटे दिल और नई उम्मीदें
एपिसोड की कहानी मुख्य किरदार लिम ह्युन-जून के इर्द गिर्द घूमती है, जोकि एक साधारण प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। कभी वह युवावस्था में एक्टिंग करता था लेकिन अब 30 की उम्र पार कर चुका है और जीवन की कड़वी सच्चाइयों से जूझ रहा है। हालही में वह अपनी पूर्व प्रेमिका ‘सेरा’ से मिलने की कोशिश करता है जिससे सेरा की नौकरी खतरे में पड़ जाती है। लिम हिम्मत दिखाते हुए उसके बॉस ‘मिस्टर हॉन्ग’ से माफी मांगता है और सब कुछ संभाल लेता है। लेकिन बाहर निकलते ही सेरा उसे कोसती है, उसे असफल इंसान कहकर उसकी बजती करती है।
कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां पता चलता है कि लिम और सेरा ने “Sad Waltz” नाम की एक फिल्म में साथ काम किया था। उस दौरान उनके अफेयर की अफवाहों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया और लिम अब अकेलेपन में जी रहा है। वह खुद को संवारने की कोशिश तो करता है लेकिन उसके भाग्य ने कुछ और ही प्लान कर रखा है।
एपिसोड 1 में टर्निंग पॉइंट तब आता है जब स्टूडेंट फिल्ममेकर जीज लिम के प्रिंटिंग प्रेस में आता है, जीज अपनी डॉक्यूमेंट्री स्क्रिप्ट को मुफ्त में ठीक करवाता है और फिर लिम को हीरो बनाने का मौका देता है। शुरू में लिम मना करता है लेकिन दोस्त ह्वांग जी-सन के समझाने पर मान जाता है।
फिल्म की शूटिंग में लिम को बार-बार रीटेक झेलने पड़ते हैं साथ ही उसे लगता है कि यह बस एक छोटा सा प्रोजेक्ट है। लेकिन रिलीज़ होते ही यह डॉक्यूमेंट्री ब्लॉकबस्टर बन जाती है और लिम का डिटेक्टिव कांग पिल-गु का किरदार रातों रात मशहूर हो जाता है। एपिसोड 1, अवॉर्ड सेरेमनी में खत्म होता है जहां लिम की मुलाकात रिपोर्टर वी जेउंग-सेन से होती है।
वी एक बहादुर जर्नलिस्ट है जिसने हाल ही में एक पॉलिटिशियन को एक्सपोज़ किया था लेकिन अब उसे नौकरी से निकालने की धमकी मिल रही है। उसके हाथ में एक पेन ड्राइव है जो किसी बड़े राज़ को छुपाए हुए लगती है। यह क्लिफहैंगर अगले एपिसोड के लिए इंतज़ार बढ़ाता है।
मुख्य किरदार और परफॉर्मेंस:
ली जंग-जे ने लिम ह्युन-जून को इतनी अच्छे से निभाया है कि उसकी टूटन दर्शकों को महसूस होती है। लिम जी-योन की सेरा कठोर लेकिन कमजोर लगती है जो रिश्तों की जटिलता दिखाती है। जीज का किरदार एनर्जी से भरा हुआ है जबकि वी जेउंग-सेन की एंट्री सीरीज़ में नई ऊर्जा लाती है। सभी कलाकारों की केमिस्ट्री शानदार है खासकर अवॉर्ड सीन में दिल पोज़ वाली तस्वीरें आइकॉनिक हैं।
हाइलाइट्स और कमियां:
एपिसोड की सबसे अच्छी बात है इसके रियलिस्टिक टोन में ग्लैमर की दुनिया के पीछे की सच्चाई को बखूबी दिखाया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी K-ड्रामा की क्लासिक स्टाइल में हैं लेकिन ताजगी लिए हुए है। हालांकि कुछ सीन थोड़े धीमे लगते हैं जो शायद बिल्ड अप के लिए हैं
निष्कर्ष:
“Nice to Not Meet You” का पहला एपिसोड एक मजबूत फाउंडेशन सेट करता है जोकि रोमांस और सस्पेंस का मिश्रण है। अगर आप K-ड्रामा फैन हैं तो इसे बिलकुल भी मिस न करें।
READ MORE
Vicious: भूतिया बक्सा बना जी का जंजाल, होर्रर फैंस बिलकुल भी न मिस करें
Ballad of A Small Player: बैलाड ऑफ अ स्मॉल प्लेयर मूवी रिव्यू







