Newtopia Episode 8 Release Date: न्यूटोपिया का अंत, कांग यंग जू और ली जै यून का मिलन या फिर कुछ दर्दनाक जानने के लिए देखें फाइनल एपिसोड

Newtopia Episode 8 Release Date

प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फ़रवरी 2025 को एक रोम कॉम फैंटेसी शो का प्रीमियर किया गया था जिसकी कहानी तगड़े डर के साथ साथ ज़ोरदार कॉमेडी को साथ लेकर आगे बढ़ती है। ये एक मिनी सीरीज है जिसके टोटल 8 एपिसोड है।अब तक 7 एपिसोड रिलीज़ हो चुके है और अब लास्ट एपिसोड कब रिलीज़ होगा फैंस ये जानने के लिए बेकरार है।

क्या ये लास्ट एपिसोड ली जै यून और कांग यंग जू के बीच की सभी दूरियों को मिटाने वाला होगा या फिर दर्शकों के लिए कुछ नया शॉकिंग मोमेंट लेकर आएगा ये सब जानने के लिए आपको इसके आने वाले एपिसोड को देखना होगा। आज इस आर्टिकल में हम न्यूटोपिया के सेकेंड लास्ट एपिसोड, 7वें की कहानी और आने वाले एपिसोड से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आये है के कब और कहाँ शो का ये लास्ट एपिसोड देखने को मिलेगा।

न्यूटोपिया एपिसोड 7 स्टोरी:

न्यूटोपिया के इस एपिसोड में आपको कांग यंग जू और ली जै यून के बीच एक अप्रत्यासित मोड़ देखने को मिलेग। कांग यंग जू अपने प्यार ली जै यून को ढूंढती हुई आखिर कार अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाती है लेकिन इस एपिसोड में होटल के ज़िंदा बचे सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक सुरंगनुमा बेसमेंट में घुस जाते है ताकि खुद को ज़ोंबीज से बचा सकें।

उसके बाद कहानी में ट्विस्ट ये आता है कि ज़ोंबीज इनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच जाते है जब सेना के जवान में से एक उन सभी ज़ोंबीज पर हमला बोल देता है और सभी की जान बच जाती है। इसी सुरंग में फसे हुए ली जै यून के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से वो एक गहरे गड्ढे में जाकर गिरता है।

दरअसल ली जै यून सुरंग से निकलने के बाद एक लिफ्ट में फंस जाता जाता है जिसको रिस्टार्ट करने के लिए एक कस के घुसा ली जै यून लिफ्ट के कण्ट्रोल पैनल पर मारता है जिसके बाद लिफ्ट सीधे नीचे जाकर गिरती है जहाँ सॉफ्ट टॉयज का एक ढेर लगा होता है।

इसी एपिसोड में एक तरफ कांग यंग जू अपने कुछ पलों के थोड़े से सुकून के लिए खाली जगह पर बैठती है जहाँ उसकी आख लग जाती है और वो एक बुरा सपना ली जै यून को ज़ोंबीज के द्वारा खाने का देल्हती है जिसके बाद उसकी आख घबरा कर खुल जाती है।

अब आगे क्या होगा? क्या इन दोनों प्यार करने वालों की किस्मत दोनों को मिलाएगी या फिर कहानी में कुछ और नया मोड़ आएगा जानने के लिए देखना होगा शो का अगला एपिसोड।

एपिसोड 8 रिलीज़ डेट:

अगर आपको ज़ोंबीज से जुड़ी कहानी देखना पसंद है जिसमें एक सीरियस मैटर के साथ साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिले तो ये शो आपको बहुत पसंद आने वाला है जिसके सीजन 1 का लास्ट एपिसोड 21 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।ली जै यून और कांग यंग जू का प्यार किस अंजाम तक पहुंचेगा जानने के लिए देखें लास्ट एपिसोड।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sunil Shetty Net Worth 2025: सुनील शेट्टी की बिना फिल्मो के भी हर महीने है करोड़ों की कमाई, यहाँ से कमाते है पैसे

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment