Newtopia episode 4 relese date:इस दिन होगा न्यूटोपिया का फ़ोर्थ एपिसोड रिलीज़

Newtopia episode 4 relese date

Newtopia:अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक कोरियन ज़ोंबीज ड्रामा के पहले दो एपिसोड 7 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ किये गए थे, जिसकी कहानी पेट फूलाने वाली कॉमेडी के साथ साथ कनेक्टिविटी वाला प्यार भी दिखाती है।

किम जिसू जैसी कलाकार की एक्टिंग ने पिछले दो एपिसोड में दर्शकों का दिल मोह लिया था साथ में शो की कहानी जिसे जितने ज़्यादा परफेक्शन के साथ लिखा गया है।

उतना ही अच्छा शो का रिप्रेजेन्टेशन भी है।जिस क्लिफहैंगर मोड़ पर शो के दूसरे एपिसोड को ख़त्म किया गया था दर्शकों को इसके अगले एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार था जो अब ख़त्म हो गया है। 14 फ़रवरी 2025 को इसका एपिसोड 3 भी रिलीज़ कर दिया गया है।

Newtopia episode 4 relese date

PIC CREDIT PIRME VEDIO

आइये जानते है एपिसोड 3 की कहानी के बारे में

न्यूटोपिया एपिसोड 3 स्टोरी-

जैसा कि लास्ट एपिसोड में दिखाया गया था कि बहुत सारे ज़ोंबीज से बचने के लिए ली जे यून अपने दोस्त, होटल के एक शेफ और एक होटल वर्कर एक साथ मिलकर कोशिश करते है और बड़े से दरवाज़े को रोकने कि कोशिश करते है। अब तीसरे एपिसोड में दिखाया गया है कि ये सब बच जाते है

और ज़ोंबीज को आग लगाकर भागते है जिसके बाद आग बुझ जाती है और फिरसे ज़ोंबी इन लोगों का पीछा करने लगते है तभी ये चारों लोग होटल के टॉप फ्लोर पर पहुंच जाते है जहाँ मिलिट्री का सीक्रेट सिक्योरिटी बेस बना हुआ है।

दो तरफ़ा स्टोरी

पिछले एपिसोड की तरह इस एपिसोड की कहानी भी दोनों पहलू को एक साथ लेकर चलती है एक तरफ ली जै यून की कहानी तो दूसरी तरफ येओंग जू,जो ज़ोंबीज के खतरे का सामना करते हुए अपने प्रेमी ली जै से मिलने के लिए उसके होटल की तरफ अपने दो साथियों के साथ निकलती है।

कहानी का अंत इस बार फिर एक दम इंगेजिंग मोमेंट पर हुआ है जब ज़ोंबीज का शिकार किया हुआ सोल्जर उस बेस तक पहुंच गया है।

कैसे बाकी सोल्जर खुद की जान बचाएंगे ये सब जानने के लिए आपको आगे के एपिसोड को देखना होगा। बात करें अगर इस एपिसोड के रनिंग टाइम की तो 45 मिनट के आस पास का समय आपको इस एपिसोड को देखने के लिए निकालना होगा।

न्यूटोपिया एपिसोड 4 रिलीज़ डेट –

जिस तेह शो के इस एपिसोड का अंत किया गया है आपको अगले एपिसोड के रिलीज़ तक इंतजार करना होगा ये जानने के लिए कि कैसे सोल्जर ज़ोंबीज के इस खतरे को ख़त्म करेंगे।

शो के पहले दो एपिसोड रिलीज़ किये गए थे लेकिंनिस बार तीसरा एपिसोड ही रिलीज़ किया गया है और अगली बार भी 21 फरवरी 2025 को इसका सिर्फ चौथा एपिसोड ही रिलीज़ किया जायेगा।

READ MORE

Engaged Roka Ya Dhokha:उर्फी जावेद का ये शो,आखिर किसकी है सगाई ?

melo movie:इस वैलेंटाइन पर नेटफ्लिक्स लाया है कोरियन रोमांटिक ड्रामा ‘मेलो मूवी’ जाने कैसी है

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment