Ayushmann Khurrana Upcoming Movie: आयुष्मान खुराना तैयार है सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म के लिए,फिल्म को लेकर आया नया अपडेट

by Anam
Ayushmann Khurrana Upcoming Movie

Ayushmann Khurrana upcoming movie: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आजकल अपनी आगामी फिल्म थामा को लेकर व्यस्त है, इसके अलावा उनकी सूरज बड़जात्या के साथ एक रोमांटिक फिल्म की भी चर्चाएं हो रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि इस फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी। इस रोमांटिक फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में शर्वरी वाग नजर आएंगी।

क्या है नई अपडेट:

वैसे तो आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म थामा को लेकर काफी व्यस्त है पर इसी के साथ पिछले साल से ही यह खबरें आम हो रही है कि आयुष्मान खुराना निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में आयुष्मान के साथ शर्वरी वाघ रोमांस करते दिखेंगी।

Ayushman Khurana

अब हाल ही में फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 2025 में नवम्बर से शुरू हो सकती है।साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द से जल्द पूरी की जाएगी और 2026 तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है।

सलमान के बाद अब आयुष्मान:

सूरज बड़जात्या की फिल्मों में ज्यादातर सलमान खान दिखे और उन्होंने प्रेम की भूमिका निभाई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।अब इस बार उनकी फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रेम के किरदार में नजर आएंगे। इस खबर ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है खास कर उन लोगों को जो सूरज बड़जात्या की रोमांटिक और लाइट हार्टेड फिल्मों के फैंस है।

अब देखना यह है कि सलमान खान की जगह क्या आयुष्मान खुराना अपना जादू चला पाएंगे या नहीं।
सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी है जिन्हें आज भी घरों में देखा जाता है जिसमें हम आपके है कौन,हम साथ साथ है,विवाह,और मैने प्यार किया आदि शामिल है।

आयुष्मान खुराना वर्क फ्रंट:

आयुष्मान खुराना इस फिल्म के अलावा काफी समय से दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा पर काम कर रहे है।यह मैडोक्स फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाने वाली फिल्म है।जिसमें स्त्री ,स्त्री 2,और भेड़िया जैसी फिल्में बनी है।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैंपायर का किरदार निभाते दिखने वाले है।यह फिल्म 2025 के दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

READ MORE

Bhojpuri Song Ticket : भोजपुरी सुरो को सजाती शिल्पी राज का एक और शानदार गीत

Thug Life Movie Review hindi 2025:कमल हासन मणि रत्नम की ठग लाइफ में पुरानी जादूगरी क्या गायब है ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts