आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये डेनिश बैकग्राउंड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज “द एसेट” (The Asset) देखकर मन में एक अलग ही खुमार छा गया, वाकई में ये उन सीरीज में से है जोकि आपको स्क्रीन से चिपकाए रखती है बिना ज्यादा ड्रामा किए कहानी सीधे दिल पर असर करती है। डेनमार्क की सेटिंग में ड्रग्स माफिया और अंडरकवर एजेंट्स की दुनिया को इतने रियल तरीके से दिखाया गया है कि लगता है आप खुद उस शहर की गलियों में घूम रहे हैं। ये एक तेज रफ्तार वाली राइड है जो इमोशंस और सस्पेंस का परफेक्ट मिक्स देती है।
कहानी:
ये सीरीज एक ऐसी लड़की की जर्नी पर फोकस करती है जिसका पास्ट काफी डार्क है, लेकिन वो उसे अपनी ताकत बनाती है ड्रग्स के काले कारोबार को रोकने के मिशन में वो शामिल होती है और फिर शुरू होता है छुपे हुए राजों का खेल, जहां हर किरदार के पीछे एक सीक्रेट छिपा है कहानी में ट्विस्ट ऐसे आते हैं कि आप अनुमान लगाते रह जाते हैं लेकिन स्टोरी आपको सरप्राइज देती रहती है।

स्पॉइलर से बचते हुए कहूं तो ये फर्जी पहचानों और दोस्ती के जरिए बढ़ते खतरे की कहानी है जो धीरे-धीरे फैमिली ड्रामा में बदल जाती है, इसके लेखक ने रियल लाइफ इंस्पिरेशन से चीजें ली हैं जिससे ये सब कुछ काल्पनिक नहीं लगता बल्कि सच के करीब महसूस होता है एपिसोड्स की लंबाई भी सही रखी गई है जिसकी वजह से इसमें कोई बोरिंग मोमेंट नहीं हैं।
किरदार जो याद रह जाते हैं
मुख्य रोल में टी या कहें सारा का किरदार इतना लेयर वाला है कि आप उसकी स्ट्रगल से कनेक्ट हो जाते हैं, उसकी एक्टिंग में वो दर्द साफ झलकता है, फिर मिरान और उसका भाई बंबी की जोड़ी की केमिस्ट्री गजब है, एक तरफ क्रूर बिजनेसमैन दूसरी तरफ इमोशनल साइड एश्ले का रोल भी काफी स्ट्रांग है,वो एक ऐसी पत्नी है जो परिवार और गलत रास्ते के बीच फंसी रहती है, सपोर्टिंग कास्ट जैसे एजेंसी चीफ फोल्के भी अपनी जगह पर परफेक्ट हैं। सीरीज़ के हर किरदार को इतना स्पेस दिया गया है कि वो सिर्फ साइड नहीं लगते बल्कि कहानी का हिस्सा बन जाते हैं
कैसा है डायरेक्शन?
डायरेक्टर ने डेनमार्क की ठंडी सड़कों और लग्जरी लाइफ को इतने खूबसूरती से कैप्चर किया है कि विजुअल्स खुद कहानी बोलते हैं,सीरीज़ का म्यूजिक बैकग्राउंड में सस्पेंस बढ़ाता है, लेकिन कभी ओवर नहीं होता एक्शन सीक्वेंस रियल रखे गए हैं कोई हॉलीवुड स्टाइल नहीं जिससे ये ज्यादा दमदार लगती है, प्रोडक्शन वैल्यू हाई है ज्वेलरी शॉप से लेकर पार्टी सीन तक सब कुछ डिटेल्ड में है।
क्लाइमेक्स
अंत की तरफ कहानी और तेज हो जाती है जहां राज खुलते हैं और फैमिली पर असर पड़ता है स्पॉइलर नहीं दूंगा,लेकिन इतना कहूंगा कि ये एंडिंग इमोशनल पंच देती है जोकि आपको सोचने पर मजबूर कर देगी पोस्ट क्रेडिट सीन तो और भी इंटरेस्टिंग है जो इसके अगले सीजन यानी “द एसेट सीज़न 2” की झलक देता है।
निष्कर्ष
“द एसेट” 6 एपिसोड वाली एक मस्ट वॉच सीरीज़ है, अगर आप क्राइम ड्रामा पसंद करते हैं तो इसे मिस मत कीजिए। इसकी कहनी न सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि ड्रग्स की काली दुनिया को काफी करीब से दिखाती है। मै इसे रेटिंग दूंगा 4/5 स्टार।
READ MORE
Mahabharat: Ek Dharmayudh: भारत की पहली A.i सीरीज़, जानें मज़ेदार बातें
Eden 2025: सुनसान टापू पर, छुपी हुई चाहतों का टकराव, जानें “ईडन” फिल्म का रिव्यु


