The Helicopter Heist:मनी हाइस्ट का बाप!असल घटना पर आधारित सीरीज

NETFLIX The Helicopter Heist review hindi

NETFLIX The Helicopter Heist review hindi:‘रोनी सैंडलद’ के द्वारा बनाई गई हेलिकॉप्टर हीस्ट नाम की एक क्राइम थ्रीलर सीरीज को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है।imdb पर इसे 8.0 की रेटिंग मिली है

सीरीज में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते है जिनकी लेंथ 40 से 45 मिनट के बीच की है। ये सीरीज एक असल घटना पर आधारित है। जो की “जोनास बॉनियर द्वारा लिखित हेलीकॉप्टर डकैती“किताब से ली गयी है। यह घटना 23 सितंबर 2009 को घटित हुई थी।

शो को देखकर आपका एक्सपीरियंस अच्छा रहने वाला है बस शो की कहानी को बिल्ड होने के लिये आपको इसे थोड़ा वक़्त देना होगा। यह सीरीज अपने पाचवे एपिसोड तक आते-आते आपको एक रोमांचक यात्रा के दर्शन कराने लगेगा। नेटफ्लिक्स के अनुसार बताया गया है।

के बचपन के दो दोस्त मिलकर अपनी ज़िंदगी की एक आखिरी डकैती करने के बारे में सोचते है। ये दोनों स्वीडन में सबसे सुरक्षित स्थान से करोडो की चोरी करने की योजना बनाते है।जहा इनके पीछे पुलिस पहले से ही पड़ी होती है।

कहानी

सीरीज में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो बहुत टाइम के बाद आपस में मिलते है। तब ये दोनों मिलकर एक योजना बनाते है,अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी और आखिरी चोरी करने का ,अब ये दोनों इस चोरी को कैसे करते है,कर भी पाते है या नहीं,अगर करते है तो क्या इन्हे पुलिस पकड़ लेती है ये सब जानने के लिये आपको इसके सभी एपिसोड को देखना होगा।

शो का पहला एपिसोड थोड़ा स्लो है शुरू के चार एपिसोड तक ये लोग सिर्फ पलानिंग ही करते रहते है,के इस चोरी को अंजाम कैसे दिया जाये। हलाकि ये प्लानिंग मनी हाइस्ट के प्रोफ़ेसर की तरह नहीं की जाती जो की बहुत इंगेज कर के रक्खे।

शो के पांचवे एपिसोड में इनके पीछे पुलिस लग जाती है और इन लोगो को पुलिस से छिपना होता है। और आगे के एपिसोड में ये उस चोरी को अंजाम देते है। शो के पांचवे एपिसोड के बाद जो तनाव शुरू होता है वो आपको रोमांच से भर देगा।

ये पूरी चोरी की घटना को देख कर आपको मज़ा आता है शो की कहाँनी आपको अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहती है।

पाचवे एपिसोड में चोरी से पहले ही इनके ग्रुप के एक व्यक्ति के पीछे पुलिस लग जाती है यह पूरा सीन थ्रील से भरा है उस सीन को देखकर आपको बहुत मज़ा आने वाला है।

सातवे और आठवे एपिसोड में जो पुलिस इन्वेस्टीगेशन होती दिखाई गयी है वो आपको पूरी तरह से इंगेज कर के रखती है।

शो के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट

शो की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है इसकी लेंथ जो की बहुत लम्बी रक्खी गयी है। शुरू के चार एपिसोड को हटाया जा सकता था बेवजह इन एपिसोड में सीरीज को खींचा गया है। इस रॉबरी की प्लानिंग इस ढंग से की गयी है जिसे देख आप की आंखे फटी के फटी रह जाती है। जिस तरह से ये लोग प्लान करते है के एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से हेलीकाप्टर से जाकर पैसा लाना है यह प्लानिंग ही इस फिल्म का प्लस पॉइंट है।

यह शो इसलिए और अच्छा लगने लगता है जब हमें मालूम होता है की जो कुछ हम देख रहे है वो सब असल ज़िंदगी में घटित हो चुका है। बस आपको इसके शुरू के दो से तीन एपिसोड तक थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसके बाद की सीरीज आपको निराश नहीं करेगी और आप शो की पिछली गलतियो को भुला देंगे। सीरीज को पूरी तरह से इसी सीजन में खत्म कर दिया गया आगे इसके सीजन हमें देखने को नहीं मिलेंगे।

निष्कर्ष

अगर आप असल ज़िंदगी पर आधारित फिल्मे या वेबसिरीज देखना पसंद करते है तब आप इस शो को अपना टाइम दे सकते है जो आपको अच्छी फीलिंग देगा ये सीरीज आपके नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान का पैसा वसूल कर देगी। पर हां ये शो उन दर्शको के लिये नहीं है जिन्हे मास मसाला फिल्मे देखना पसंद है ।

फिल्म स्लो है लम्बी है पर एंगेजिंग है। हमारी राय है के अगर इस कहानी पर एक फिल्म बनाई जाती तो वह जादा अच्छा रहता। सभी एक्टर ने अच्छा परफॉर्म किया है। शो का म्यूज़िक,प्रोडक्शन वैलु,सिनेमॅटोग्रफी,विजुवल,कलर ग्रेडिंग सब कुछ अच्छा है। एक दो किस सीन के साथ फिल्म में थोड़ी गालिया भी देखने को मिलती है तब आप इस फिल्म को अपनी फैमिली और बच्चो के साथ न देखे। हमारी तरफ से इसे पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

READ MORE

Sookshmadarshini movie:”Drishyam”जैसा एक्सपीरियंस,नज़रिया नाज़िम की इस malyalam फिल्म में

Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment