Mismatched Season 4: डिंपल और ऋषि की जोड़ी, लौटेगी एक बार फिर।

Mismatched Season 4

Mismatched Season 4: बीते कई सालों से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक काफी फेमस वेब सीरीज मिसमैच्ड देखने को मिल रही है। इसका कोई ना कोई नया सीजन हर साल देखने को मिलता है क्योंकि जिस तरह से लव स्टोरी एंगल को इस शो के द्वारा दिखाने की कोशिश की जाती है,

वह काफी यूनिक है और लोगों को खासा पसंद आता है। अब फाइनली जल्द ही मिसमैच्ड सीजन 4 को भी रिलीज किया जा सकता है। अब तक इसके टोटल तीन सीजन आ चुके हैं, जिसकी कन्फर्मेशन अब मिसमैच्ड शो के मेकर्स के द्वारा दे दी गई है।

मिसमैच्ड सीजन 4 रिलीज डेट:

मिसमैच्ड सीजन 4 जल्द ही दर्शकों को देखने को मिल सकता है, जिसमें इस बार भी प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ एक अलग अवतार में नजर आएंगे। इनके बीच की केमिस्ट्री देखकर दर्शक एंटरटेन होने के साथ-साथ प्यार में भी डूब जाएंगे।

Mismatched 4

pic credit: netflix

फिलहाल सीजन 4 रिलीज की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा दे दी गई है। इसे सुनकर प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ के फैंस काफी झूम उठे हैं।

शो का यह नया सीजन भी हिट होना तय है क्योंकि मिसमैच्ड सीजन 4 भी यंग ऑडियंस को ही टारगेट करेगा, जिसमें वर्तमान समय में चल रहे प्यार और रिश्ते को और भी ज्यादा गहराई से दिखाने की कोशिश की जाएगी।

सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

नेटफ्लिक्स के शो मिसमैच्ड के भले ही अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, पर फिर भी दर्शकों द्वारा हर एक नए सीजन को उतना ही प्यार दिया जाता है, जितना इसके पहले सीजन को दिया गया था।

इसका मुख्य कारण डिंपल और ऋषि की जोड़ी है, जिसे प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ ने निभाया है। शो के सीजन 4 की रिलीजिंग अनाउंसमेंट सुनकर इन दोनों के फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं।

जहां एक यूजर ने लिखा, “प्राजक्ता और रोहित की जोड़ी सुपरहिट है,” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या डिंपल और ऋषि का रिश्ता इस बार भी गहरा मोड़ लेगा?” वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, “अरे भाई, रिलीज डेट तो बता देते”।

READ MORE

Surbhi Jyoti Birthday: टीवी की नागिन सुरभि ज्योति पहुंची थाईलैंड अपना 36वाँ जन्मदिन मनाने।

जेनिफर विंगेट और कारण सिंह ग्रोवर तलाक के बाद फिर से दिखेंगे एक साथ? इस शो में होगी एंट्री।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush