नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘नोबडी वॉन्ट्स दिस’ है। इसका जॉनर रोम-कॉम है जिसकी लेंथ 10 एपिसोड की है, जिसमें हर एक एपिसोड 25 से 35 मिनट का है।
इस वेब सीरीज की क्रिएटर ‘एरिन फोस्टर’ हैं, जिन्होंने इससे पहले साल 2004 में आई फिल्म सेल्यूलर में एक छोटा किरदार निभाया था। सीरीज की कहानी नोआह और जोआन की है जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं।
कहानी
सीरीज की कहानी आजाद ख्याल की लड़की ‘जोआन’ (क्रिस्टन बेल) की है जो एक पॉडकास्ट चैनल चलाती है, जिसके कारण वह बहुत फेमस है और कई पार्टियों में शामिल होती है। ऐसी ही एक पार्टी में जोआन की मुलाकात ‘नोआह’ (एडम ब्रॉडी) से होती है।
इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और डेट करने लगते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें पता चलता है कि वे दोनों अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से हैं। इस कारण उनके माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करते। इस वेब सीरीज की कहानी में खूब सारा टेंशन और कॉमेडी देखने को मिलता है।
मेकर्स ने प्यार की छोटी-छोटी परेशानियों को उजागर किया है जो यूथ ऑडियंस को काफी पसंद आएगा। सीरीज ने किरदारों के डेवलपमेंट पर भी काफी ध्यान दिया है। सभी किरदारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। सीरीज की कहानी गहराई तक दर्शकों को छूने में कामयाब रहती है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
चूंकि यह नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी काफी हाई है। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी फ्रेश है, जिसे सुनकर इसे देखने में मजा आता है।
खामियां
सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है, जिसे काट-छांट कर छोटा किया जा सकता था। यह देखने में काफी लंबी लगती है और आप खुद को बोर होने से नहीं रोक पाते। इसकी कहानी काफी स्लो है, जिसे थोड़ा तेज करना चाहिए था।
फाइनल एस्पेक्ट
अगर आपको रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी हो, तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं क्योंकि यह इन सभी पहलुओं में फिट बैठती है। न्यूडिटी की बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार का एडल्ट सीन नहीं है, जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
सीरीज की कहानी काफी इंगेजिंग है जो क्लाइमेक्स तक आपको बांधे रखती है। हालांकि, कहानी के हिसाब से इसकी लेंथ 10 एपिसोड की बजाय 8 एपिसोड तक सीमित की जा सकती थी।
READ MORE
Where is Rimi Sen Now: सिर्फ पैसे के लिये की फिल्में,एक्टिंग का शौक नहीं