‘Netflix Nobody Wants This’ क्या आपका दिल जीतने में है कामयाब

Netflix Nobody Wants This Movie Review

Netflix Nobody Wants This Movie Review hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘नोबडी वांट्स दिस’ है। इसका जॉनर रोम कॉम है जिसकी लेंथ 10 एपिसोड की है,जिसका हर एक पार्ट 25 से 35 मिनट का देखने को मिलता है।

इस वेब सीरीज की क्रिएटर ‘एरिक फोस्टर‘ हैं, जिन्होंने इससे पहले साल 2004 में आई फिल्म सेल्यूलर में ‘सर्फ गर्ल’ का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी नोआह और जोआन की है जोकि एक दूसरे के प्यार में पागल है।

कहानी- फिल्म की कहानी आज़ाद ख्याल की लड़की ‘जोआन’ (जस्टिन लूपे) की है जोकि एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाती है जिसके कारण यह बहुत फेमस है, और बहुत सारी पार्टियों को अटेंड करती है। इसी तरह की एक पार्टी में जोआन की मुलाक़ात ‘नोआह’ (एडम ब्रॉडी) से होती है।

जिसके बाद ये दोनो एक दूसरे के प्यार में डूब जाते है और एक दूसरे को डेट करने लगते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इन्हें पता चलता है कि यह दोनों अलग-अलग कास्ट के हैं। जिसके कारण इनके पैरेंट्स इन्हें एक्सेप्ट नहीं करते। और खूब सारा टेंशन और कॉमेडी आपको इस वेब सीरीज की कहानी में देखने को मिलती है।

इसके मेकर्स ने प्यार की छोटी छोटी परेशानियों को हमारे सामने उजागर किया है जोकि यूथ ऑडियंस को काफी पसंद आएगी। सीरीज ने करैक्टर डेवलपमेंट पर भी काफी ध्यान दिया है। बात करें इसके किरदारों की तो सभी ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है। सीरीज की कहानी इनडेप्थ तक दर्शकों को छू जाने में कामयाब रहती है।

Netflix Nobody Wants This Movie Review

pic credit imdb

टेक्निकल एस्पेक्ट- क्योंकि यह नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई है जिसके कारण इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी काफी हाई है। बात करें सीरीज के बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी काफी फ्रेश है जिसे सुनकर इसे देखने में काफी मज़ा आता है।

खामियां- सिरीज़ की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जिसे काट छाट कर छोटा किया जा सकता था। जो की देखने पर काफी लंबी लगती है और आप खुद को बोर होने से नहीं रोक पाए। इसकी कहानी काफी स्लो है जिसे थोड़ा फास्ट दिखाना चाहिए था।

फाइनल एस्पेक्ट- अगर आपको रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी हो तो आप इस वेब सीरीज को रिकमेंड कर सकते हैं क्योंकि यह इन सभी एस्पेक्ट्स में फिट बैठती है। बात करें न्यूडिटी की तो उसमें आपको किसी भी प्रकार का एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलता जिसका कारण आप अपनी फैमिली के साथ भी इसे देख सकते हैं।

सिरीज़ की कहानी काफी इंगेजजिंग है जोकि क्लाइमैक्स तक आपको बांध के रखती है। हालाकि कहानी के हिसाब से इसकी लेंथ 10 एपिसोड न होकर 8 एपिसोड तक ही इसे सीमित किया जा सकता था।

READ MORE

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush