La Dolce Villa:एक यूरो में इटली के गांव में घर खरीदने की अनोखी कहानी

La Dolce Villa

Netflix new movie La Dolce Villa review in Hindi:2012 में रिलीज़ की गयी आदिल हुसैन और श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश और एमली इन पेरिस को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।जिसे वेलेंटाइन के ठीक एक दिन पहले नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी डबिंग में भी रिलीज़ कर दिया गया,जिसकी लम्बाई 1 घंटा 39 मिनट की है,और यह टाइम कितनी जल्दी निकल जाता है।

जिसका पता भी नहीं लगता।ला डॉलसे विला के ट्रेलर को तीन हफ्ते पहले ही नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया था।जिसे 3.8 लाख लोगो ने देखा और ट्रेलर देख कर ही लग गया था के घर बैठ कर कुछ मनोरंजक देखने को मिलने वाला है।यही वजह है के इस तरह की फिल्मे पसंद करने वालो को ट्रेलर के बाद से ही इसका इंतज़ार था।

ला डॉलसे विला में शामिल हैं

स्कॉट फोली
विओलांते प्लासीदो
माइआ रिफिक्सौ
गीओसिप्पे फोटोअ
तोम्मासो बसीली
दैनिएल पंज़ीरोनी
लूसीअ दे संतीस

इन सभी कलाकारों ने अपने प्रभावशाली अभिनय के जरिए ट्रेलर में ही बता दिया था कि यहाँ फिल्म में हमें क्या अलग देखने को मिलेंगे।

क्या है कहानी

कहानी का केंद्र है एरिक और उसकी बेटी ओलिविया।ओलिविया की माँ को मरे हुए तीन साल हो गए है,जो की एक कैंसर पेशेंट थी। यहाँ ओलिविया को एक स्वावलंबी युवती के रूप में दर्शाया गया है।ओलिविया एक यूरो में ‘मोंटेज़ारा’ नामक एक छोटा सा गांव जो की इटली में है,यहां घर खरीदना चाहती है और इसमें इसकी मदद करती है मोंटेज़ारा की मेयर ‘फ्रांसेस्का’

जब यह बात ओलिविया अपने पिता ‘एरिक’ को बताती है के उसे इटली के एक छोटे से गांव में घर खरीदना है तब एरिक अमेरिका से मोंटेज़ारा में ओलिविया की मदद करने के लिए आता है। इसे लगता है के ओलिविया यह सब बेमतलब कर रही है। इसे एक न एक दिन वापस अमेरिका आना होगा पर ओलिविया ने ठान लिया है के इसे मोंटेज़ारा में घर खरीदना ही है।

‘फ्रांसेस्का’ ओलिविया की मदद इस लिए कर रही है क्युकी इस गांव से बहुत से लोग दूसरे देशो की ओर रहने जा रहे है । गांव खाली होता जा रहा है फ्रांसेस्का चाहती है के यहाँ पर ज्यादा से जायदा विदेशी पर्यटक को बसाया जाए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले।

इन सब के बीच एरिक और फ्रांसेस्का के रिश्तो के बीच भी कुछ इटेलियन पिज़्ज़ा की खुशबू आने लगती है।आगे कहानी जिस तरह से बढ़ती है यहाँ कुछ नया न होते हुए भी एक नया सा अहसास देखने को मिलता है दिल को सुकून और दिमाग को “ठंडा ठंडा कूल कूल” करने वाली फिल्म का अंत कुछ अलग ढंग से हो जाता है जहा थोड़ा सा ट्विस्ट का तड़का भी डाला गया है जो की एक मज़ेदार अनुभव देता है।

ला डॉलसे विला में क्या है ख़ास

दिन भर के काम के स्ट्रेस के बाद ला डॉलसे विला दिमाग को थोड़ी राहत तो देता है। रोमांटिक सॉफ्ट ड्रामा फिल्मे देखने का शौक रखने वालो के लिए यह बहुत कुछ महसूस करने जैसा है।

मुझे जब मेट हैरी सेजल,जब वी मेट,ज़िंदगी मिलेगी न दोबारा जैसी फिल्मे देखना पसंद है यही वजह रही के ला डॉलसे विला भी पसंद आयी। इसकी सिनेमाटोग्राफी इसका प्लस पॉइंट है।

PIC CREDIT YOUTUBE

पूरी फिल्म शूटिंग इटली के एक शहर ‘टस्कनी’ में की गयी है एक दिन एरिक जब सुबह जल्दी उठ कर अपने गार्डन में जाकर लैपटॉप खोलता है और सामने देखता है एक सुकून भरी ज़िंदगी सुबह की ठंडक के साथ धरती का जैसे यह स्वर्ग हो । यह अपनी प्रकर्तिक सौंदर्यता से फिल्म के हर सीन में खूबसूरती भर देता है।

यहां के अंगूर के बाग़ ऐतिहासिक इमारत इतिहास के साथ इस गांव का हर एक पत्थर अपने अंदर एक कहानी लिए बैठा है। टस्कनी जैसे गांव के खजाने को ढूंढ कर ‘ला डॉलसे विला’ फिल्म के जरिये हमारे सामने लेकर आया है। कहानी लिखी है एलिजाबेथ हैकेट,हिलेरी गैलानोय के द्वारा और यह वह चिंगम नहीं है जो खतम होने के बाद थूकने का मन करे बल्कि यह खत्म होने के बाद तेर करने का मन करता है।

ला डॉलसे विला की कुछ खामिया

अगर खामियों की बात करें तो कुछ सीन ऐसे हैं जो तर्कसंगत नहीं लगते। उदाहरण के लिए, एक सीन में एरिक और फ्रांसेस्का एक पानी के पाइप को काट रहे हैं। जिस तरह से वे छोटे पाइप को काटते हैं उसमें से बचा हुआ पानी इतनी तेजी से बाहर आता है कि उसके फोर्स से दोनों दूर जाकर गिरते हैं,जो कि बहुत ही हास्यास्पद और अविश्वसनीय लगता है।

वही दूसरी ओर एरिक की सायकल जिसको सब बूढ़ी डायन कह कर पुकारते है वह अपनी इस बूढ़ी डायन पर बैठ कर जा रहा है तभी कुछ दूर चलकर वह पंचर हो जाती है साथ ही ब्रेक भी नहीं लगते तब एरिक इतना लम्बा है के आसानी से पैरो से उसे रोक सकता था। पर वह ऐसा नहीं करता और एक पत्थर से टकरा कर दूर गिरता है और इतनी तेज़ गिरने के बाद भी इसे कुछ नहीं होता तुरंत उठ कर खड़ा भी हो जाता है।

एरिक की हिंदी डबिंग ठीक नहीं है,यह डबिंग इसके फेस पर सही नहीं बैठती। एरिक थोड़ा एजेड है पर जो आवाज़ हमें सुनने को मिलती है वह बड़े आयु वाले आदमी के द्वारा दी गयी है। खैर इन कमियों पर धयान न देते हुए सभी एक्टर ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। जिसमे सबसे अच्छा परफॉर्म एरिक और फ्रांसेस्का का रहा।

निष्कर्ष

नेटफ्लिक्स की ओर से इस वेलेंटाइन डे पर अपने दर्शको को शायद यह गिफ्ट के रूप में दी गयी है “ला डॉलसे विला” का मतलब होता है द स्वीट लाइफ अगर हिंदी में इसका मतलब देखे तो “एक मधुर जीवन” जो आजकल की दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में पाना इतना आसान तो नहीं।

एक स्वीट लाइफ तभी मिल सकती है जब हम वो काम करें जिसको करने में हमें मज़ा आये जैसे करियर में,आपसी सम्बन्धो में, अच्छे दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना, समाज की सेवा करना, और हर टाइम सकारात्मकता से भरे रहना,यही सब चीज़े हमें ला डॉलसे विला में देखने को मिलती है।

यह मिर्च मसाला वाली बिरयानी न होकर एक साफ्ट स्वीट कॉर्न पिज़्ज़ा जैसी है।जिसे पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है यहाँ पर दो तीन किस देखने को मिलते है जिसे आसानी से स्किप कर सकते है।

रेटिंग:3/5
निर्देशक : मार्क वाटर्स
लेखक: एलिजाबेथ हैकेट , हिलेरी गैलानोय
शैली:कॉमेडी के साथ रोमांस
आईएमडीबी रेटिंग:जल्द ही

READ MORE

Kingdom Teaser:रणबीर कपूर,जूनियर एनटीआर की आवाज़ में एक्शन सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ धूम मचाने वाली देवरकोंडा की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

Power Of Paanch:जानिए फरवरी में जन्मी रीवा आरोड़ा के आने वाले एपिसोड की रिलीज़ डेट

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment