My Life With the Walter Boys Season 2 review and ending explained:यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है, वो भी हिंदी डबिंग में। शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसके पैरेंट्स का रोड एक्सीडेंट होने के बाद इस लड़की को अपनी मम्मी के दोस्त के घर पर रहना पड़ता है, जिनके पहले से ही दस बच्चे हैं। अब ये बेचारी लड़की किस तरह से इस घर में रहती है, यही सब इस शो में देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि क्या ये शो आपका समय डिजर्व करता है या नहीं।
यह एक नॉर्मल फैमिली ड्रामा है, जिसे किसी भी तरह का मिर्च-मसाला मिलाकर पेश नहीं किया गया है। अगर आपने The Summer I Turned Pretty देखी होगी, तो यह उस फिल्म के जैसी ही है या इसे उसकी कार्बन कॉपी ही कहा जा सकता है। शो का कैरेक्टर डेवलपमेंट काफी अच्छा है, जिससे इस शो के हर एक कैरेक्टर के साथ जुड़ाव महसूस होता है।
My Life with the Walter Boys Season 2? August 28
— Netflix (@netflix) August 6, 2025
Season 3? NOW IN PRODUCTION. pic.twitter.com/mFmBB7IIEk
बीजीएम और कैरेक्टर परफॉर्मेंस अच्छे हैं। ऐसे बहुत कम शो हैं जो टीनएजर्स की ज़िंदगी की समस्याओं को दिखाते हैं, लेकिन यहाँ बारीकी के साथ टीनएजर्स अपनी ज़िंदगी में जो भी परेशानियाँ फेस करते हैं, उन्हें दिखाया गया है। शो का अंत कुछ इस तरह से किया गया है, जो किसी के लिए तो अच्छा, वही किसी के लिए बुरा साबित होगा। मेकर्स ने इस चीज़ को दर्शकों के निर्णय पर छोड़ दिया है कि आपको यह शो अच्छा लगेगा या बुरा। शो में टोटल 10 एपिसोड हैं, जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
My Life With Walter Boys एंडिंग एक्सप्लेन
वैसे तो जिस तरह से सीरीज का अंत अच्छे से किया जाता है, कुछ वैसे ही इसका अंत भी देखने में अच्छा लग रहा था, पर अचानक से चीज़ें बदलने लगीं। जैकी ने ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया। एलेक्स को ब्रॉन्को राइडिंग के लिए चुन लिया गया। कोल ने एग्जाम पास कर लिया है, अब वो आसानी से टेक्सास यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने के लिए जा सकता है। इसहाक और वाल्टर की ज़िंदगी भी पटरी पर आ गई है। पर जॉर्ज के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद नहीं थी।

जॉर्ज दिन भर खेत में रहा था और वह बीमार सा दिख रहा था। जॉर्ज एपिसोड 5 से ही बीमार सा दिखाई देने लगा था। पर वह कह रहा था कि ये सब अलामो की वजह से है। हो सकता है रैंच के प्रोजेक्ट के तनाव की वजह से वह परेशान हो। शायद सीजन 3 में जॉर्ज को मृत दिखाया जाए और विल अपने पिता की बातों को समझे। सब जॉर्ज के जाने का शोक मनाएंगे और जैकी को भी परिवार का प्यार मिलेगा।
कोल को जैकी पसंद है, पर जैकी और एलेक्स एक-दूसरे के साथ थे। कोल ने अपने प्यार का इज़हार जैकी से किया कि वह उससे प्यार करता है, पर इन दोनों की बातों को एलेक्स सुन लेता है। तो शायद सीजन 3 में एलेक्स इन दोनों से अलग हो जाए। कैली और डायलन एक-दूसरे के करीब आए, पर ये सब देख एलेक्स को जलन सी हुई। शायद उसे कैली अच्छी लगती हो।
नाथन ने स्काइलर को खो दिया, क्योंकि उसने ज़ैक के साथ किस किया। पर बाद में नाथन को उसकी गलती का एहसास भी हुआ, पर स्काइलर अब उस पर यकीन नहीं कर पाया। डैनी और डैरेन, इन दोनों का रिश्ता सबसे प्यारा था। पर ये दोनों जानते थे कि आगे जाकर शायद उनकी राहें अलग हो जाएं, पर अभी बस एक-दूसरे के साथ खुशी चाहते थे।
READ MORE
घिसी-पिटी कहानी और औसत एक्शन का कॉकटेल
बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, प्रणीत मोरे सेलिया पुराना हिसाब