Netflix Menendez Brothers Review: दो भाई, अपने ही माता पिता के हत्यारे, जानिए क़त्ल से जेल तक पूरी कहानी इस डॉक्यूमेंट्री से

Netflix Menendez Brothers movie review

नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर एक डॉक्यूमेंट्री, एक्शन, थ्रिलर अमेरिकी फिल्म को हिंदी डब लैंग्वेज में रिलीज़ किया गया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे देखकर आपको मज़ा आने वाला है। क्या हुआ था और क्यों हुआ था, अगर आपके मन में भी इन सवालों के जवाब जानने की जिज्ञासा रहती है, तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म में बहुत सारा सस्पेंस, थ्रिलर, मिस्ट्री, एक्शन सब देखने को मिलेगा।

फिल्म की इनिशियल रिलीज़ इंग्लिश लैंग्वेज में 7 अक्टूबर 2024 को हुई थी और आप इस फिल्म को हिंदी में भी एन्जॉय कर पाएंगे। फिल्म के ज़्यादातर सीन्स को कोलंबिया, कनाडा में शूट किया गया है और फिल्म का प्रोडक्शन किया है कैंपफायर स्टूडियोज़ ने।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी दो भाई लाइल मेनेंडेज़ और एरिक मेनेंडेज़ से शुरू होती है, जो 1989 में किए गए अपने ही माता-पिता की हत्या के लिए दोषी होते हैं और जेल में अपने गुनाह की सजा काट रहे हैं। आपको इस डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत में ही फिल्म डायरेक्टर एलेजांद्रो हार्टमैन देखने को मिलेंगे, जो जोस और किट्टी मेनेंडेज़, जो एरिक और लाइल के माता-पिता हैं, उनके मर्डर को लेकर दोनों भाइयों से बातचीत करते हैं।

जिसमें आपको कई हैरान करने वाले सच का अनुभव करने को मिलेगा, जिसपर विश्वास करना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन ये सब वास्तव में हुआ होता है। इस मर्डर से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू को जानने के लिए इन दोनों भाइयों के करीबी रिश्तेदारों का भी इंटरव्यू लिया जाता है, जिससे आखिर हुआ क्या था, इस सब की जानकारी सही-सही लग सके, और दर्शक ये जान सकें कि आखिर अपने ही माँ-बाप का कत्ल करने के लिए दो भाई क्यों मजबूर हो गए थे।

मेनेंडेज़ ब्रदर्स पर बने हैं टोटल 6 शोज़ और फ़िल्में

1989 में हुए इस मर्डर केस में दोषी दोनों भाइयों की कहानी पर पूरे 6 शोज़ और फ़िल्में बनाई गई हैं, जिसमें दोनों भाइयों की शुरुआती जिंदगी, अपने पेरेंट्स के साथ कैसे दोनों रहते थे, उसके साथ क्यों इन्होंने अपने पेरेंट्स को इतनी बेरहमी से मारा और कैसे जेल तक पहुंचे, अब इनके केस की पैरवी कौन कर रहा है, साथ ही दोनों की पर्सनल लव लाइफ के बारे में भी आपको जो कुछ जानना है, वो आपको मेनेंडेज़ सीरीज़ के शो और फ़िल्में देखकर सब पता चल जाएगा।

क्यों देखें ये शो?

अगर आपको किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में दिलचस्पी है, तो आप ये शो देख सकते हैं। शो बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ता है, जो आपको लास्ट तक इंगेज रखेगा ये जानने के लिए कि ऐसा क्या हुआ था, जो बेटों ने ही माता-पिता की हत्या कर दी थी।

उसके साथ अगर आप एक्शन, मिस्ट्री, थ्रिलर, सस्पेंस फ़िल्में देखना पसंद करते हैं, तो भी ये फिल्म देख सकते हैं, जिसमें आपको ये सारे एलिमेंट देखने को मिलेंगे।

निष्कर्ष

ये एक अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से लगभग 2 घंटे का समय निकालना होगा, जिसका अनुभव आपको अच्छा मिलने वाला है।

मेनेंडेज़ ब्रदर्स की इस फिल्म को IMDB पर 7.2 की रेटिंग मिली है, जो एक अच्छी रेटिंग है, जिससे ये पता चलता है कि अगर आप इस जोनर में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो आपको एक बार मेनेंडेज़ ब्रदर्स ज़रूर देख सकते हैं।

READ MORE

Nobody Wants This Netflix Review: क्या आपका दिल जीतने में है कामयाब

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment