Netflix Documentary Trainwreck Storm Area 51 Review in Hindi:शायद आप लोगों को याद होगा कि 2019 में अमेरिका में स्टॉर्म एरिया 51 नाम का इवेंट फेसबुक पर चलाया गया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी जहां कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड के 20 वर्षीय मैटी रॉबर्ट्स यूएस के खुफिया सैन्य ठिकाने एरिया 51 में जाने की बात करता है और देखते ही देखते लाखों लोग इसके फेसबुक पेज पर जुड़ जाते हैं और वहां जाने की तैयारी भी करने लगते हैं। एरिया 51 को दुनिया भर में बेसिकली एलियन के लिए जाना जाता है। बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि यहां एलियन रहते हैं।
Bizarre, meme-worthy, and surprisingly gripping—#TrainwreckStormArea51 is a wild doc that dives into the internet’s weirdest event. Out now on @netflix. Who’s up for an alien-hunting binge? 👽 #StormArea51 #Netflix pic.twitter.com/JnPOVQdGFx
— @RightCircle (@kapiln13) July 29, 2025
जिस समय फेसबुक पर मुहिम चलाई गई, यह टाइम था मीम ट्रेंड का और इस पर बहुत सारे मीम भी बनाए गए थे। यहां तक कि एलोन मस्क तक ने इस पर मीम बनाकर एक्स पर डाला था। अब इसी घटना को विस्तार से नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज के रूप में लेकर आया है जिसका नाम है “ट्रेनव्रेक: स्टॉर्म एरिया 51“। इसे दो एपिसोड में रिलीज किया गया है।
कहानी
यह कहानी एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मजाक के रूप में शुरू होती है जब अमेरिका में एक लड़का फेसबुक पर मजाक-मजाक में एरिया 51 में जाकर इवेंट रखने का प्लान बनाता है। उसे नहीं पता था कि इंटरनेट के सभी पागल यहां एकजुट हो जाएंगे। इन सभी लोगों को यह जानना था कि एरिया 51 के अंदर ऐसा क्या है जो इसे सबसे छुपाकर रखा जा रहा था। 1955 में बनाया गया सबसे खुफिया मिलिट्री बेस जिसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता। अगर यहां पर कोई भी जाने की कोशिश करता है तो सैनिक को उन्हें जान से मारने का भी अधिकार है।
फेसबुक पोस्ट डालने के बाद ऐसा टाइम आया जब इंटरनेट पर तूफान सा आ गया और मैटी रॉबर्ट्स के फॉलोअर बढ़ते जा रहे थे। इस मामले में तेजी तब पकड़ी जब कुछ रिपोर्टर ने इसकी कवरेज करना शुरू कर दी। लोगों से जानना चाहा कि आखिर एरिया 51 में ऐसा क्या है और आप लोग क्यों वहां जाना चाहते हैं।
सीरीज में कुछ रियलिटी चीजें भी देखने को मिलेंगी। 51 हाईवे पर सिर्फ और सिर्फ एक घर बना हुआ है जहां एक छोटा सा रेस्टोरेंट और बस एक ही टॉयलेट है। इस प्रॉपर्टी के मालिक के पास अचानक से एक दिन सैकड़ों फोन कॉल आना शुरू हो गए। हर कोई 20 सितंबर को उनके रेस्टोरेंट में आना चाहता था।
हद तो तब हो गई थी जब एक मिलियन लोगों के लिए वहां डिस्को पार्टी का अरेंजमेंट किया जाने लगा। डॉक्यूमेंट्री मजाकिया भी है और इंटरेस्टिंग भी। अब हर कोई यह जानना चाहता था कि यह फेसबुक पेज किसने बनाया है और क्यों बनाया है। कौन है इस पेज के पीछे का इंसान। आगे की कहानी आपको यह डॉक्यूमेंट्री देखकर ही पता लगानी होगी।

पॉजिटिव पॉइंट
यहां उन सभी लोगों को दिखाया गया है जो इस घटना से जाने-अनजाने में शामिल थे। डॉक्यूमेंट्री रियल फुटेज, एनीमेशन, वीएफएक्स, मजाकिया लहजे में बातचीत जो इसे और भी मजेदार बनाता है। अगर आप भी इंटरनेट के कीड़े हैं तो यह आपको मजा जरूर देगी। यहां सोशल मीडिया के असर को आसानी से देखा जा सकता है कि कितनी तेजी से चीजें वायरल हो जाती हैं और लोग इनसे जुड़ने लगते हैं, खासकर ऐसी चीजें जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है।
क्या देखना चाहिए “ट्रेनव्रेक: स्टॉर्म एरिया 51”
“ट्रेनव्रेक: स्टॉर्म एरिया 51” की हिंदी डबिंग अच्छी है। परिवार के साथ न ही देखें तो अच्छा है क्योंकि कुछ सीन्स में लोगों ने कुछ एडल्ट वेबसाइट की बात की है और उनमें कुछ ऐसे एलियन कंटेंट को डाला गया है जो परिवार के साथ, खासकर बच्चों के साथ बैठकर देखना ठीक नहीं होगा।
अगर आपको भी एरिया 51 में इंटरेस्ट है तो इसे जरूर देखें। साथ ही अगर आप इस इवेंट को जानना चाहते हैं कि आखिर ये सब कैसे हुआ तो इसे देखकर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। पर वही अगर आपको डॉक्यूमेंट्री शो देखना पसंद नहीं तो यह आपको बोर ही करेगा। मुझे यह शो अच्छा लगा। बहुत से ट्विस्ट और टर्न के साथ सीरीज आगे बढ़ती है। प्रोडक्शन वैल्यू भी बढ़िया है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 स्टार में से 3.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
House On Wheels 5 Upcoming K Drama: किम ही वोन और सुंग डोंग इल के साथ जंग नारा का नाम हुआ शामिल