Viral video: बालवीर,झांसी की रानी और अपना टाइम आएगा जैसे सीरियल में काम करने वाली एक्टर ‘अनुष्का सेन’ वैसे तो आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं,पर हालही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके कारण “अनुष्का सेन का वायरल वीडियो” तेजी से ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो अनुष्का के किसी भी सीरियल या फिर किसी सीरियल के किरदार से रिलेटेड नहीं है, बल्कि उस समय का है जब हाल ही में अनुष्का सेन एक इवेंट में पहुंची और वहां पर उन्हें काफी एम्बैरेसमेंट का सामना करना पड़ा।
नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन का वायरल वीडियो:
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मुकेश जी के पोते “नील नितिन मुकेश” जोकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं,साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं,जोकि काफी प्रीमियम क्वालिटी का होता है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

इसी दौरान नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन एक इवेंट के दौरान आपस में टकराए,तभी नील और अनुष्का का एक वायरल वीडियो सामने आया,जिसमें नील नितिन,अनुष्का को एकांत में ले जाकर काफी खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि अनुष्का के इस वायरल वीडियो में इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी कि इन दोनों के बीच क्या बातें हो रही हैं,पर वीडियो को देखकर इतना जरूर समझ आ रहा है कि नील, अनुष्का को किसी तरह की हिदायत दे रहे हैं।
वहीं कुछ दर्शकों ने नील नितिन मुकेश के इस वायरल वीडियो को देखकर यह भी कहा है कि नील नितिन मुकेश,अनुष्का सेन के छोटे कपड़ों से काफी नाराज हैं,जिस कारण उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की जगह पर डीसेंट कपड़े पहनकर आना चाहिए।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन के वायरल वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने बहुत सारी प्रतिक्रियाएं दीं,जिनमें एक दर्शक ने कहा, “नील नितिन मुकेश लड़की को समझा रहा,है कि छोटे कपड़े पहनकर न निकले।”
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “जरूर इस लड़की ने कोई गलत हरकत करी होगी”।
READ MORE
Vaamana Review hindi:एक्शन के साथ माँ की ममता का बेजोड़ कांसेप्ट, इमोशंस और मारधाड़ एक साथ