क्राइम और थ्रिलर से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसे इनिशियली 25 अप्रैल 2025 को थियेटर्स में रिलीज किया गया था अब यह फिल्म हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म का निर्माण रेड वायर पिक्चर्स और फिल्मोपोली प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं डंकन स्किल्स और कहानी लिखी है सीन फार्ले ने।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए जेफ्री डीन मॉर्गन, जैक क्वेड, मालिन अकरमैन, सेसिली क्यूबिलो के साथ और भी कई कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे जैसे हैरिसन स्टोन, पोर्श कैंप, ग्रिफिन हुड, टिम कैस्पर, जिम क्लॉक, जेनेट डेकर, विल ड्यूसनर, कर्टिस लायन्स आदि। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
Believing he witnessed an abduction, a young man turns to his next-door neighbour, a retired security guard, to help him find the missing woman.#NeighborhoodWatch (2025) by #DuncanSkiles, now streaming on @PrimeVideoIN. pic.twitter.com/p4AVNrSQ30
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 17, 2025
नेबरहुड वॉच स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य कलाकार सिमोन के साथ होती है जिसकी दिमागी हालत पूरी तरह से ठीक नहीं है। सिमोन को ऐसा लगता है कि उसने एक लड़की को किडनैप होते हुए देखा है जिसे ढूंढने के लिए वह एक टीम बनाकर काम करता है और अपनी इस टीम में वह एक रिटायर्ड सिक्योरिटी गार्ड को शामिल करता है। आगे कहानी क्या नया मोड़ लेती है और क्या इन दोनों की यह टीम उसे किडनैप हुई लड़की को ढूंढने में कामयाब रहेगी या फिर लड़की की किडनैपिंग और सब कुछ एक मनगढ़ंत कहानी बनकर रह जाएगी।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई इस फिल्म में आपको रिप्रेजेंटेशन को लेकर कमियाँ देखने को मिलेंगी। फिल्म में ना तो आपको भरपूर मात्रा में एक्शन देखने को मिलेगा और ना ही क्राइम थ्रिलर या फिर और किसी एलिमेंट को डाला गया है। फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ती है जिसकी वजह से आप कहानी का हर एक मोड़ आसानी से समझ नहीं पाएंगे। सब कुछ आपके दिमाग के ऊपर से निकलता हुआ दिखाई देगा।
कुछ कैरेक्टर्स ऐसे हैं जिनसे आप कनेक्ट हो पाएंगे लेकिन कहानी इतनी ज्यादा पावरफुल नहीं है जो खत्म होने के बाद आप पर किसी भी तरह का इंपैक्ट डालने में कामयाब रहे। बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो एक्टर्स की एक्टिंग स्क्रीनप्ले सब कुछ डिसेंट देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष:
अगर आपको क्राइम थ्रिलर ड्रामा और एक्शन से भरपूर कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ नहीं क्योंकि फिल्म में कुछ भी नया या फिर बहुत ज्यादा यूनिक देखने को नहीं मिलेगा। क्राइम और इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी हुई एक अच्छी कहानी है लेकिन थोड़ा सा रिप्रेजेंटेशन में कमी के साथ फिल्म को बनाया गया है। प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको अच्छी हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएगी जिसे फिल्मी ड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Gen V Season 2: पहले तीन एपिसोड्स की समीक्षा, कहानी और रिलीज़ शेड्यूल
Trust Review Hindi: क्राइम थ्रिलर सस्पेंस भरपूर फिल्म लेकिन, सब कुछ सर के ऊपर से निकल जाएगा
Khalnigranaya movie review: क्या CID का जादू OTT पर फीका पड़ गया?
elio jiohotstar: एक शानदार साइंस फिक्शन एडवेंचर एनिमेशन अब हिंदी में जियो हॉटस्टार पर