फिल्मी दुनिया से जुड़ा एक बहुत ही बड़ा नाम Neeta Lulla जिसे सुनकर शायद आपको थी लगेगा की ये नाम तो हमने पहले कभी नहीं सुना लेकिन हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे Neeta Lulla से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें,किस तरह उन्होंने 16 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई न करने के लिए शादी करने को प्रार्थमिकता दी थी लेकिन उसके बाद भी neeta lulla को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए होना पड़ा मजबूर। लेकिन इस मजबूरी की वजह से नीता लुल्ला ने बहुत बड़ी कामयाबी अपने जीवन में हासिल की है। आइये जानते है नीता लुल्ला से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और इंट्रेस्टिंग बातें –
1- नीता लुल्ला का प्रारम्भिक जीवन –
नीता लुल्ला बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के कपड़ो को डिज़ाइन करने के लिए जानी जाती है। इनका जन्म 5 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था और यही रहकर इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी। नीता लुल्ला का बचपन मुंबई और हैदराबाद में गुज़रा। अपने स्कूल के दिनों में नीता एक मंदबुद्धि बच्चे की तरह थी जिनका इंट्रेस्ट पढ़ाई में बिलकुल भी नहीं था।
2- 16साल की उम्र में कर ली थी शादी –
नीता लुल्ला जिनका इंट्रेस्ट पढ़ाई में बिलकुल भी नहीं था आगे की पढ़ाई से बचने के लिए उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में शादी के लिए हाँ कर दी थी ताकि उनको एक सुखी जीवन मिले और आराम से वो अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सके लेकिन हुआ बिलकुल इसके विपरीत, नीता लुल्ला की शादी 1981में पेशे से डॉक्टर, श्याम लुल्ला से हुई और इनके अलावा फैमिली के बाकी लोग भी वेल एजुकेटेड थे। इनके पति ने पूछा की आगे क्या करना चाहती हो तो नीता का जवाब था की पढ़ाई न करने के लिए तो शादी की है।लेकिन रमेश के कहने पर नीता ने अपनी पढ़ाई कम्प्लीट की।
3- पैटर्न मेकिंग मेकिंग और कॉसट्यूम डिज़ाइनिंग कोर्स किया था SNDT यूनिवर्सिटी से –
नीता लुल्ला ने मुंबई की यूनिवर्सिटी एस एन डी टी से पैटर्न मेकिंग और कॉसट्यूम डिज़ाइनिंग का कोर्स करने के बाद फैशन डिज़ाइनिंग की शुरुआत कर डी थी। जब नीता लुल्ला ने अपने करियर की शुरुआत की तब उनके पास मात्र एक सिलाई मशीन थी जो आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है अपने ब्राइडल लेहेंगो और सेलिब्रिटीज के कॉस्टयूम डिज़ाइन करने के लिए नीता लुल्ला ने खूब फेम पाया है।नीता लुल्ला के दो बच्चे है बेटे का नाम सिद्दार्थ लूला है जो एक बिजनेसमैन है और बेटी निष्का लुल्ला एक फैशन डिज़ाइनर है।नीता लुल्ला को घूमना बहुत जादा पसंद है
4- नीता लुल्ला के करियर का पहला आर्डर –
नीता लुल्ला के करियर का पहला आर्डर 1988 में तमाचा फिल्म के लिए मिला था जिसका काम करने के लिए नीता ने एक कारीगर और एक मशीनसे शुरुआत की थी। उसके बाद 1991 में लम्हे फिल्म के लिए काम करके नीता खूब फेमस हो गई एक डिज़ाइनर की तरह।
नीता लुल्ला अभिषेक और ऐश्वर्या के वेडफिंग कॉसट्यूम,2002 में देवदास फ़िल्म में माधुरी और ऐश्वरया के कोस्टम और माधुरी दीक्षित, जूही चावला ईशा कोपीकर और शिल्पा शेट्टी के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने लिए जानी जाती है।