बजट 680 करोड़ कमाई 18,000 करोड़, दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म

Ne Zha 2 Review in Hindi

Ne Zha 2 Review in Hindi:आज हम अपने इस आर्टिकल में रिव्यु करेंगे Ne Zha 2 की। 680 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18,000 करोड़ का कलेक्शन किया है। आखिर ऐसा क्या है इस फिल्म के अंदर जो लोगो के द्वारा इसे इतना प्यार दिया गया।फिल्म की कहानी पहले पार्ट के अंत से शुरू की गयी है आइये जानते है कैसी है दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली यह एनिमेटेड फिल्म।

कहानी

फिल्म के पहले भाग में दिखाया गया था के Ne Zha और ड्रेगन दोनों के शरीर खत्म हो जाते है और बस बची थी इन दोनों की आत्मा अब Ne Zha २ में दोबारा से इन दोनों को खुद का शरीर मिल जाता है। फिल्म के बारे में बहुत कुछ बयान नहीं किया जा सकता क्युकी अगर बता दिया गया तो देखने का मज़ा खराब हो सकता है पूरी कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलते है जो रोमांच से भरे हुए है।

फिल्म शुरू होती है और एक पॉइंट पर ऐसा लगता है अब खत्म हो गयी है,पर कहानी का असली ट्विस्ट वही छिपा है जब लगे के फिल्म का ये अंत है जब Ne Zha को देखेंगे तब खुद यकीन हो जायगा के आखिर क्यों इसने इतना बड़ा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन दिया शुरू से लेकर अंत तक यहां कई तरह के एक्शन सीन देखने को मिलते है।

यह सभी एक्शन सीन एनिमेटेड होते हुए भी ऐसे लगते है के असली में हो रहे हो एक्शन और स्टोरी दोनों ही Ne Zha के प्लस पॉइंट है साथ ही यहां देखने को मिलता है Ne Zha की कॉमेडी हर एक कॉमेडी सीन हसाने वाले है।

क्या है Ne Zha २ में ख़ास

शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में इस तरह के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते है गुरु के साथ Ne Zha का एक एक्शन सीन है वह रोंगटे खड़े कर देता है। कहानी काफी टाइम पुरानी है जहा एशियन कल्चर देखने को मिलता है। यहां कॉमेडी सीन के साथ ही कुछ इमोशनल सीन को भी एड किया गया है।

फिल्म की एक काबलियत यह है की ये हमें जब भी हसाना चाहती है तब हम हँसते है और जब ये हमें रुलाती है तब हम रोते है। ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस के बीच में अचानक से कॉमेडी को डाल दिया जाता है जिसे देख कर लगता है के काफी क्रेटिवटी के साथ Ne Zha २ पर काम किया गया है।

मैंने अपने साथियो के साथ Ne Zha २ को हिंदी डबिंग के साथ देखा है और हिंदी डबिंग की बात की जाये तो इसे बहुत अच्छे से किया गया है हर कॉमेडी सीन पर हंसी आती है।

निष्कर्ष

एक्शन कॉमेडी इमोशनल एटमॉस्फियर बीजीएम सब कुछ शानदार है। कमिया मुझे यहां ढूढ़ने से भी न मिल सकी। IMDB पर Ne Zha २ को 8.2 की रेटिंग दी गयी है। चाइना के दर्शक ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया के वो एक बार नहीं बल्कि बार-बार Ne Zha २ को सिनेमा घरो में देखने गए। मेरी तरफ से Ne Zha २ को दिए जाते है पांच में से चार स्टार की रेटिंग।

READ MORE

You Season 5 Review:जो गोल्डबर्ग के जीवन के सभी राज़ जानने के लिए देखें यू का सीजन 5

कांतारा जैसी तो नहीं पर एक अद्भुद सीरीज अब हिंदी में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts