नारिवेट्टा 2025 की मलयालम फिल्म है जिसे अनुराज मनोहर के द्वारा निर्देशित किया गया है।अबिन जोसेफ के द्वारा इसकी कहानी को लिखा गया।यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है यहां मुख्य रूप में टोविनो थॉमस चेरन सूरज वेंजरामुडु जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं 2 घंटे 18 मिनट की इस फिल्म का बजट 10 करोड रुपए बताया गया है ।अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी नारिवेट्टा।
नारिवेट्टा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज
नारिवेट्टा को सिनेमाघर में 23 मई 2025 को रिलीज किया गया था इस फिल्म को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया,अब फाइनली इसे ओटीटी पर रिलीज करने का समय आ गया है नारिवेट सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 जुलाई 2025 शुक्रवार के दिन रिलीज की जाएगी मलयालम तेलुगु कन्नड़ तमिल और हिंदी भाषा के साथ घर बैठे ही इस इंजॉय किया जा सकता है
नारिवेट्टा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
टोविनो थॉमस, सूरज वेंजरमूड की फिल्म नारिवेट्टा का बजट 10 करोड़ है इसने अपने पहले दिन पर 1.75 करोड़ का कारोबार किया वही वीकेंड खत्म होते-होते तीसरे दिन 2.30 करोड़ का कलेक्शन हुआ केरल में ग्रॉस कलेक्शन 16 करोड़ का रहा था 20 दिनों में भारत का ग्रॉस कलेक्शन अगर देखा जाए तो यह था 21.31 करोड़ का। ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 10.15 करोड़ रुपए, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 28.95 करोड रुपए का टोटल कलेक्शन करके खुद को हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल किया आईएमडीबी पर इसे 10 में से 7 स्टार की रेटिंग मिली है।
क्या खास है नारिवेट्टा में
फिल्म की शुरुआत में ऐसा कुछ भी नहीं होता दिखाई देता है जिससे कि यह कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फील दे जैसे-जैसे यह फिल्म आगे की ओर बढ़ती है धीरे-धीरे दर्शकों को यह फिल्म खुद से जोड़ने में कामयाब रहती है यहां कुछ ऐसे सीन देखने को मिलते हैं, जो की फिल्म के खत्म हो जाने के बाद भी दिमाग पर अपना असर डालते हैं इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
जब 2003 में मुथंगा मैं अलग अलग गांव से सभी आदिवासी लोग इकट्ठा हुए थे और उनकी या मांग थी कि सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरा करें अब इस स्थान पर जो भी चीज होती हुई दिखाई गई है वही इस फिल्म का केंद्र बिंदु है। यहां पर कुछ ऐसी चीजों को दर्शाया गया है जो शायद आज की दुनिया में तो नजर न आए।
कहानी के पहले हिस्से में सभी कैरक्टरों का डेवलपमेंट हुआ है वहीं इसका दूसरा हिस्सा अपनी मजबूत पकड़ बनाता हुआ आगे बढ़ता रहता है यहां सत्ता के पावर और घमंड में चूर लोग जो आदिवासियों पर बिना कुछ सोचे समझे जुल्म ढाते इसे अच्छे से पेश किया गया है।
एक सीन में टूविनो थॉमस के पास एक कुत्ता आता है वह इनके चारों ओर घूमता रहता है तोविनो थॉमस तभी एक पत्थर उठाते हैं और उस कुत्ते को मारते हैं उसको वह पत्थर लगता ही वह कुत्ता तोविनो थॉमस पर भोकने लगता है यह सीन फिल्म में क्या संदेश देता है यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता लगेगा अंत के 30 मिनट काफी भयावह है यह सब चीज जानने के लिए आपको 11 जुलाई 2025 तक इंतजार करना होगा जब यह फिल्म सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध कर दी जाएगी।
READ MORE
अर्जुन कपूर का दिल जीतने वाला अंदाज: पपराज़ी की मदद से बने सोशल मीडिया के हीरो”