Namrita Malla Viral Clip: नम्रता मल्ला न्यू इंस्टाग्राम वायरल क्लिप दिलबर दिलबर: अपने हॉट और सेक्सी गाने वाले वीडियो के लिए जानी जाने वाली नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद बोल्ड और सेक्सी गाने की क्लिप को शेयर किया है।
यह वीडियो इतना हॉट है कि इसे अपलोड करते ही यह वायरल हो गया। वैसे तो नम्रता मल्ला हमेशा से अपने हॉट सिजलिंग लुक वाले गानों की वजह से जानी जाती हैं पर इस बार इनका यह वायरल क्लिप अश्लील लिरिक्स की वजह से भी जाना जा रहा है।
नम्रता मल्ला न्यू इंस्टाग्राम वायरल वीडियो
नम्रता मल्ला भोजपुरी के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्मों के वीडियो भी कर चुकी हैं। यह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल, कोरियोग्राफर और यूट्यूब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। वैसे तो इनका पूरा इंस्टाग्राम इनके द्वारा बनाए गए हॉट वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है।

पर अभी जो इन्होंने अपना नया वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है वह इनका ही एक गाना है जो कि भोजपुरी में अभी हाल ही में आया था। गाने के बोल थे “थर्मामीटर” जिस गाने को शिल्पी राज के द्वारा गाया गया है और इस गाने पर नम्रता मल्ला ने शानदार हॉटनेस से भरा एनर्जेटिक डांस किया है।
रिलीज से अब तक इस गाने पर 5 मिलियन व्यू आ चुके हैं। नम्रता मल्ला का यह गाना “दिलबर दिलबर” जो कि “सिर्फ तुम” का गाना है, जिसे अलका याज्ञिक ने अपनी आवाज दी और समीर ने लिरिक्स लिखे इसी गाने की कॉपी है।
नम्रता मल्ला के इस गाने को परिवार के साथ ना देखें
दिलबर दिलबर सॉन्ग को परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। इस तरह से इसके लिरिक्स हैं जिससे अगर यह गाना परिवार के साथ देखा गया तो शर्मिंदा कर देगा। शायद ही इससे पहले नम्रता मल्ला ने किसी गाने में इतनी अश्लीलता परोसी होगी जितना कि इस गाने में शुरू से लेकर अंत तक हॉटनेस दिखाई है।अगर इस गाने को देखना ही है तो बंद कमरे में हेडफोन लगाकर देख सकते हैं।
नम्रता मल्ला के फैंस को ये गाना आ रहा है खूब पसंद
जिस तरह के दर्शक नम्रता को पसंद करते हैं और इनके फैन हैं उनके लिए यह गाना किसी उपहार से कम नहीं है। जिस तरह से इस गाने पर कमेंट किए जा रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इनके फैंस के द्वारा यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। अभी तक इसको तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नम्रता मल्ला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.6 मिलियन फॉलोअर हैं।
READ MORE
Paro Arti Viral Mms Video: पारो आरती का नया धमाकेदार वायरल वीडियो
Sofia Ansari Viral Video 2025: मई की गर्मी को बढ़ाने आया सोफिया अंसारी का या हॉट वीडियो