Nagesh Surve: सिटी बजाकर कमाया पैसा, 1600 से ज़्यादा फिल्मो में बजाई सिटी, कौन है यह शख्स जानें

NAgesh surve WHISTLER

नागेश सुर्वे का नाम शायद आपने पहले न सुना हो लेकिन उनकी सीटी की आवाज आपके कानों में जरूर गूंज चुकी होगी। ये वह शख्स हैं जिन्होंने 1975 से लेकर अब तक 1,600 से ज्यादा गानों में अपनी सीटी का जादू बिखेरा है। बॉलीवुड के प्रतिष्ठित गाने जैसे, चलते चलते से लेकर धूम अगेन तक उनकी सीटी के बिना अधूरे होते, उनकी सीटी इतनी साफ और मधुर है कि लोग अक्सर इसे बांसुरी समझ बैठते हैं। यह एक ऐसी कला है जो समय के साथ और भी गहरी होती जाती है।

मुंबई की गलियों से शुरुआत

नागेश का यह सफर मुंबई की गलियों से शुरू हुआ था, बचपन में वह अपने मोहल्ले के सीटी वाली आवाज़ों की नकल किया करते थे और धीरे धीरे यह उनका एक मजेदार शौक बन गया। उनके इस प्रतिभा को जल्द ही एक संगीत निर्देशक ने पहचाना और 1975 में उन्हें फिल्म जूली के लिए पहला मौका दिया। बस वही से उनकी सीटी बॉलीवुड का एक हिस्सा बन गई। आज भी फ़िल्मी गाने उनकी सीटी के बिना अधूरे लगते हैं यह वजह है की संगीत निर्देशक उन्हें आज भी याद करते हैं।

बाप और बेटी की जोड़ी

नागेश अकेले नहीं हैं जो इस कला को आगे ले जा रहे हैं बल्कि उनकी बेटी रूपाली भी उनके साथ काम करती हैं और दोनों मिलकर गानों में अपनी सीटी का रंग भरते हैं। यह बाप बेटी की जोड़ी एक मिसाल है, कि असली प्रतिभा किसी मशीन से नहीं हराइ जा सकती। रूपाली के साथ मिलकर नागेश नए गानों में भी वही पुराना जादू चला रहे हैं जिसे देखकर दिल को सुकून मिलता है कि यह कला अगली पीढ़ी तक जा रही है।

सीटी का असली जादू

नागेश की सीटी में एक अलग ही बात है यह सिर्फ आवाज नहीं एक भावना है जो गाने को और गहरा बना देती है। चाहे वह रोमांटिक गाना हो या एक्शन का धमाका उनकी सीटी हर मूड में फिट बैठती है, लोग कहते हैं कि उनकी सीटी में वह जज्बा है जो दिल को छू जाता है। आज के डिजिटल जमाने में भी जब मशीनें हर चीज को बदल रही हैं, लेकिन नागेश की सीटी वही पुरानी मिट्टी की खुशबू देती है क्योंकी इसमें वह इंसानी एहसास है जो कोई मशीन कभी नहीं ला सकती।

बॉलीवुड का अनमोल रतन

बॉलीवुड के इतने सारे गानों के पीछे एक ऐसा शख्स है जो कभी स्पॉटलाइट में नहीं आया लेकिन जिसका काम हर किसी के दिल में है। नागेश सुर्वे एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड को कुछ अलग ही दे दिया है। उनकी सीटी न सिर्फ गानों का हिस्सा है बल्कि एक इतिहास है जो हर बार सुनने पर नई सी लगती है। आज भी जब कोई पुराना गाना बजता है और उसमें सीटी सुनाई देती है, तो दिल में एक खुशी सी जगती है क्योंकि यही है नागेश सुर्वे का असली कमाल।

READ MORE

DNA Hindi Dubbed OTT: तमिल मूवी डीएनए हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज डेट

Hollywood Nepotism Debate: डकोटा जॉनसन, बिल स्कार्सगार्ड और लिली रोज़ डेप की प्रतिभा और पारिवारिक कनेक्शन की जंग

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now