नागा चैतन्य ने अपनी दूसरी शादी की तयारी को ले कर शेयर किये अपने प्लान, बहुत जल्द बनेंगे दूल्हा।

by Anam
Naga Chaitanya second marriage update

Naga Chaitanya second marriage update:साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इस महीने अपनी होने वाली पत्नी सोभिता धूलिपाला सी की सगाई की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी।जिसके लिए फैन्स ने इन्हें काफी बधाइयां भी दी थीं।अब हाल ही में नागा चैतन्य ने अपनी दूसरी शादी की तयारियों को लेकर कुछ बाते शेयर की हैं

दूल्हा बने नागा चैतन्य

नागा चैतन्य का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसे देख फैन्स को लगा नागा चैतन्य ने शादी कर ली है हुआ दरसल ये है कि नागा चैतन्य के फैन्स ने उन्हें वीडियो में शेरवानी पहने देखा वो एक विंटेज कार में बैठे हैं उनके आस-पास लोग चल रहे हैं

और उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है जिसे लग रहा है वो दूल्हा बने बारात ले कर जा रहे है हलांकी ये वीडियो दरसल एक ब्रांड के स्टोर के लॉन्च का है जहां नागा चैतन्य इस ब्रांड को परमोट करने के लिए गए थे इसलिए उन्होंने शेरवानी पहन कर खुद को तैयार किया था, जिससे लोगो को लगा कि वह दूल्हा बने बारात लेकर जा रहे हैं।

करीबी दोस्तो की मौजूदगी में एक ग्रैंड वेडिंग होगी

मीडिया इंटरेक्शन के दौरान नागा चैतन्य से पूछा गया कि उनकी शादी की क्या प्लानिंग है, जिस पर नागा ने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी शादी का वेन्यू और बाकी डीटेल्स रिवील करेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि
“हमने अभी तक इसके बारे में (शादी की तारीख के बारे में) कुछ नहीं सोचा है और जल्द ही सभी को बता देंगे”
उनका कहना है कि वह अपनी शादी अपने करीबी दोस्तों के साथ एक ग्रैंड वेडिंग के रूप में करेंगे
अब फैंस को उनकी शादी का काफी इंतजार है।

पहली बीवी सामंथा से ले चुके हैं तलाक

आपको बता दे नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी होगी क्योंकि उनकी पहली शादी साउथ सिनेमा की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी।दोनों ने एक साथ कुछ फिल्म की जहां फैन्स को इनकी कैमेस्ट्री काफी पसंद आई

वही असल जिंदगी में भी दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया जिससे फैन्स को भी काफी खुशी हुई थी फैन्स को इनकी जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों में ही पसंद थी पर अचानक सोशल मीडिया पर खबर आई के वे दोनों तलाक ले रहे हैं। 4 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने 2021 में अलग होने का फैसला कर लिया, हालाँकी इस खबर से फैन्स को काफी धक्का लगा था।

अभी अपनी आने वाली फिल्म में है व्यस्त

नागा चैतन्य काफी समय से अपनी अगामी फिल्म थंडेल की शूटिंग में व्यस्त थे और अब फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है ,नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म ठंडेल का दर्शक बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी।


ठंडेल एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो कि चंदू मोंटेंडी द्वारा निर्देशित है,इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ मुख्य भूमिका में साईं पल्लवी नज़र आने वाली हैबात करे इस फिल्म की कहानी की तो ये फिल्म उन मछुआरो की असली कहानी पर आधारित है जो श्रीकाकुलम में रहते थे।


फिल्म के प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है फिल्म की रिलीज डेट आउट हो चुकी है नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरो में आ जाएगी।

30 साल के बाद आमिर खान दिखेंगे रजनीकांत के साथ

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment