Nadaaniyan release date:सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान की फ़िल्म नादानियाँ का प्रीमियर हुआ जारी

Nadaaniyan POSTER

Nadaaniyan Release Date out:सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म “नादानियाँ” का फैन्स काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे है, इस फ़िल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया और इस फ़िल्म के निर्माता धीरज कुमार है,

मेकर्स ने आज 20 फरवरी बृहस्पतिवार को फ़िल्म का प्रीमियर जारी किया है जिससे दर्शकों को पता चल सके की यह फ़िल्म कहाँ और कब आने वाली है। प्रीमियर मे ‘कुछ कुछ होता’ है फ़िल्म के सीन को रिक्रेट करके दिखाया गया जिसमे मिसेज ब्रिगेजा की झलक भी दिखती है।

इब्राहिम की डेब्यू फ़िल्म ख़ुशी को एक और मौका:

इब्राहिम अली खान फ़िल्म नादानियाँ से डेब्यू करने वाले है, अब क्या पापा सैफ अली खान की तरह इब्राहिम भी फैन्स का दिल जीत पाएंगे यह फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा साथ ही फ़िल्म मे इब्राहिम अली खान के साथ ख़ुशी कपूर मुख्य किरदार मे दिखेंगीं,

ख़ुशी इससे पहले साल 2023 मे ‘दा अर्चिज’ से डेब्यू कर चुकी है हाल ही मे वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फ़िल्म ‘लवयापा’ मे भी नज़र आई है जो फ्लॉप होती नज़र आ रहीं है अब इनके हाथ एक और मौका लगा है जहाँ यह दर्शकों का दिल जीत सकती है।

मिसेज ब्रिगेनजा ने डाली प्रीमियर मे जान:

मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर 2 घंटे 7 मिनट की एक क्लिप डाली है जिसमे नादानियाँ फ़िल्म की डेट की भी घोषणा की गई है, शुरुआत होती है मिसेज ब्रिगेनजा(अर्चना पूरन सिंग) की क्लास से जिसमे कुछ यंग स्टूडेंट बैठे है टॉपिक है रोमिओ जुलीयट मिसेज ब्रिगेनजा सवाल करती है पिया (ख़ुशी कपूर) से की प्यार क्या है पर पिया इस सवाल का जवाब नहीं दे पाती।

फिर यही सवाल पूछा जाता है अर्जुन(इब्राहिम अली खान) से और वह बहुत ख़ूबसूरती से इस सवाल का जवाब देता है प्रीमियर को देख फ़िल्म कुछ कुछ होता की याद आने वाली है, साथ ही मिसेज ब्रिगेनजा की उपस्तिथि माहौल को और भी ज़ादा मज़ेदार बना रहीं है।

नादानियाँ रिलीज़ डेट:

नादानियाँ इब्राहिम अली खान की पहली फ़िल्म होने की वजह से फैन्स इस फ़िल्म के लिए काफ़ी बेसबर होते नज़र आ रहे और अगर आप भी इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे तो यह फ़िल्म बहुत जल्द देखने को मिलने वाली है बात करें नादानियाँ की रिलीज़ डेट की तो फ़िल्म 7 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

READ MORE

सारा और इब्राहिम के लिए कभी माँ नहीं बन सकती,तैमूर और ज़ेह के साथ तंजानिआ में मना रही है छुट्टियां

बच्चों की अदला बदली की मज़ेदार कहानी, श्वेता प्रसाद और अभय महाजन जिओहॉटस्टार पर एक साथ।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment