My Oxford Year: लव रोमांस के साथ देखिए कैसे पूरी होगी ऑक्सफोर्ड से पोएट्री

Published: Sat Aug, 2025 10:47 AM IST
My Oxford Year Review hindi

Follow Us On

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर माय ऑक्सफोर्ड ईयर नाम की इंग्लिश लैंग्वेज में बनी लव और रोमांस से भरपूर फिल्म हिंदी डब के साथ 1 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 45 मिनट का समय देना होगा जिसमें ड्रामा और रोमांस के साथ अच्छी खासी कॉमेडी भी देखने को मिल जाती है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जो हर एक सीन को पूरी तरह से स्पष्ट करती है और एक्सप्रेशन के साथ भी फिट बैठती है।

फिल्म के डायरेक्टर हैं इयान मॉरिस और कहानी लिखी है जूलिया व्हेलन, एलिसन बर्नेट और मेलिसा ओसबोर्न ने। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर सोफिया कार्सन, कोरी माइलक्रेस्ट, डगरे स्कॉट के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे कैथरीन मैककॉर्मक, हैरी ट्रेवाल्डविन, एसमे किंगडम, निखिल परमार, पॉपी गिल्बर्ट, रोमिना कोक्का, यदिर फर्नांडेज़, निया अनीसा, ह्यू कॉल्स, बरुनका, अब्दुल सिसे और रेबेका बर्टन के साथ और भी कई कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और कि ऑडियंस के लिए इस फिल्म को बनाया गया है।

माय ऑक्सफोर्ड ईयर स्टोरी:

रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एना नाम की एक ऐसी अमेरिकन लड़की के साथ होती है जिसका सपना होता है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोएट्री में मास्टर्स डिग्री हासिल करना। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी ले लेती है जहां उसकी मुलाकात जीनी नाम के एक बंदे से तीखी तकरार के साथ होती है लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वो बंदा उसका प्रोफेसर है। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है जो आगे चलकर फिजिकल रिलेशनशिप में बदल जाता है। दरअसल दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत सिर्फ फन के लिए करते हैं लेकिन रिश्ता काफी सीरियस मोड़ ले लेता है।

कैसी है यह फिल्म और किन लोगों को देखनी चाहिए?

यह फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए बनी है जिन्हें 18+ कंटेंट की तलाश रहती है। फिल्म में खूब सारे किसिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे साथ ही कुछ एडल्ट सीन्स भी। एक नॉर्मल सी कहानी के साथ फिल्म को बनाया गया है जो ज्यादातर फिल्मों में दिखाई जाती है, कुछ भी यूनिकनेस नहीं है और साथ ही फिल्म की पेसिंग भी काफी स्लो है। दोनों की लव स्टोरी बिल्ड अप होने में फिल्म का फर्स्ट हाफ निकल जाता है और बाकी का सेकंड हाफ उनके बीच शुरू हुए फिजिकल रिलेशन के साइड इफेक्ट्स देखने में।

लेकिन अगर आप इस जोनर को पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको पूरा मज़ा देगी और ज़रा सा भी डिसपॉइंट नहीं करेगी। लव और रोमांस से भरपूर फिल्में देखने वालों के लिए इस फिल्म में बहुत कुछ देखने को मिलेगा जो आपको इमोशनली भी कहानी के साथ जोड़ता है। कैरेक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी बनाने में ये फिल्म कामयाब रहती है जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

निष्कर्ष:

फिल्म में एक अच्छी कहानी दिखाई गई है जिसमें रोमांटिक सीन्स के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की थीम को ऐड करना एक प्लस पॉइंट है जो ज़्यादातर युवाओं को पसंद आ रहा है। ये एक पावर पैक फिल्म है जिसमें आपको लव, रोमांस, एम्बिशन के साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। इन सभी इंटरटेनिंग एलिमेंट्स की वजह से इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Dhadak 2 Review hindi: जातिवाद और ऊंच नीच के भेदभाव को दिखाती, ठुकरा के मेरा प्यार जैसी फिल्म

Review of Son of Sardaar 2 hindi:हंसी का डोज, लेकिन बिना लॉजिक के

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read