My Name Is Shruti:साउथ की फ़िल्में अपनी अनोखी और अच्छी कहानियों के लिए जानी जाती है लेकिन इन साउथ की फिल्मों को जब प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाता है तब बहुत कम बार ऐसा देखा गया है कि साउथ की फिल्म को हिंदी में रिलीज किया जाये और जब कभी ऐसा होता है
तो ये फैन्स के लिए गोल्डन चांस होता है फिल्म को एन्जॉय करने के लिए और ये गोल्डन चांस इस बार फैन्स को मिल चुका है। क्यूंकि साउथ की मोस्ट प्रेडिक्टेबल फिल्म जिसका नाम माय नेम इज श्रुति है प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज कर दी गयी है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस हिंदी डब फिल्म के बारे में के इस फिल्म को आपको अपना कीमती टाइम देना चाहिए या नहीं क्या फिल्म की स्टोरी होने वाली है और फिल्म के कलाकारों में किसका किसका नाम शामिल है आदि –
हिंदी डब फिल्म की कहानी –
साउथ की इस हिंदी डब्ड फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है कहानी की शुरुआत श्रुति नाम की एक लड़की से होती है जो एक ऐड एजेंसी में काम करती है और एक दिन अचानक उस एजेंसी पर पुलिस की रेड पड़ जाती है और पुलिस श्रुति को पकड़ ले जाती है
जिसके बाद कहानी और भी जादा इंट्रेस्टिंग होती जाती है ये पुलिस की रेड क्यों पड़ी, श्रुति का क्या गुनाह है जिस इलज़ाम में रेड पड़ी है वो सच भी है या फिर झूठ है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए बहुत ही ग्रिपिंग के साथ कहानी आगे बढ़ती है
और और भी जादा इंटरेस्टिंग होती जाती है।एक योग्य फिल्म देखने की इच्छा है जिसमें सस्पेंस लास्ट तक बना रहता है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए जो आपको प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
फिल्म का रनिंग टाइम –
साउथ की इस हिंदी डब फिल्म का रनिंग टाइम बहुत जादा नहीं है सिर्फ 2 घंटे और 9 मिनट में फिल्म की कहानी अपने अन्जाम तक पहुंच जाती है और एक बेहतरीन फिल्म का मजा हम सबको देती है। फिल्म की कहानी डिसेंटली आगे बढ़ती है जिसमें आपका इंटरेस्ट लास्ट तक बढ़ता रहेगा।
इस फिल्म का एक लाइन में रिव्यु करने के लिए सिर्फ इतना कहना ही काफी है कि टाइम वर्थी फिल्म। आपके कीमती समय को बचाने और एक सटीक जगह पर यूज़ करने के लिए ये फिल्म बहुत ही योग्य फिल्म है जिसमें आपको एक सस्पेंस से भरी हुई इंटरेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग –
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में हंशिका नज़र आएंगी जो श्रुति के रोल में है इनके आलावा मुरली शर्मा,साई तेज़,प्रेमा, पूजा राम चन्द्रन आदि की कलाकारी देखने को मिलेगी जो साउथ के बेस्ट करैक्टर्स है। फिल्म को 17 नवम्बर 2023 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म के डायरेक्टर थे श्रीनिवास ओमकार ।
शुरुआत में आपको फिल्म थोड़ी सी धीमी गति की महसूस हो सकती है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपका इंटरेस्ट भी बढ़ता जायेगा और आप फिल्म को लास्ट तक देखने के लिए मजबूर हो जायेंगे।
एक अलग तरह का प्लॉट लेकिन मुद्दे में थोड़ी और गहराई की रही कमी –
फिल्म देखने पर आपको एक्सपीरियंस तो एकदम नया होने वाला है क्यूंकि फिल्म का प्लॉट एक दम नया है लेकिन आपको थोड़ी सी मुद्दे में गहराई की कमी महसूस होगी थोड़ा सा और गेहराई तक जाया जा सकता था। फिल्म में आपको थोड़ी सी बजट की कमी भी महसूस होने वाली है देखने में ही लगेगा के बहुत कम बजट में बनाई गयी फिल्म है।
एक नये एक्सपीरियंस के लिए एक बार आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहीये जिसको मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स मिलेंगे।इस तेलुगु फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते है एक दम साफ सुथरी फिल्म है डबिंग में थोड़ी सी कमी लग सकती है कहीं कहीं पर लेकिन कुल मिलाकर एक अच्छी तेलुगु फिल्म है जिसे हिंदी डब में एक बार ज़रूर देखना चाहिए प्राइम वीडियो पर।
बजरंगी भाई जान लेकर आरहे है Chandu Champion Trailer Review in hindi by filmydrip