My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date:अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन है और नए नए कोरियन ड्रामा का इंतजार रहता है तो ये आने वाला के ड्रामा आपके लिए एक बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है। जिस तरह का कंटेंट आपको इस आने वाले ड्रामा में मिलने वाला है,आपको एडवेंचर,रोमांस और लाइफ ड्रामा का एक दम नया एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।शो के डायरेक्टर है कांग सोल और इस शो को A चैनल के ओरिजिनल नेटवर्क के द्वारा बनाया गया है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिसका रनिंग टाइम 55 मिनट के आसपास का है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस अपकमिंग शो की रिलीज डेट और रिलीजिंग प्लेटफार्म के बारे में।ये शो हमें किस प्लेटफार्म पर कौन-कौन सी लैंग्वेज में देखने को मिलेगा साथ ही इस शो की क्या कहानी होने वाली है।
माय लवली जर्नी स्टोरी:
शो की कहानी एक जापानी उपन्यास “वेलकम बैक ट्रैवलर” पर आधारित है जिसके लेखक हैं Mahiro Harda। शो की कहानी मुख्य रूप से कांग येओ रेउम के चारों ओर घूमती है जो एक पूर्व आइडल पॉप स्टार थी लेकिन अब एक ट्रेवल रिपोर्टर के रूप में काम कर रही है। उसने अपने जीवन में कभी भी किसी एक केंद्र पर रुक कर काम नहीं किया बल्कि अलग-अलग क्षेत्र में एक्सपीरियंस हासिल किया है। अपने इसी एक्सपीरियंस को आगे बढ़ाते हुए अब वह एक लाइफस्टाइल प्रोग्राम, वन डे ट्रैवल के लिए काम कर रही है जो एक ट्रेवल रिपोर्टर की जॉब है।
देखने में तो वह आपको एक सकारात्मक सोच वाली लड़की नज़र आएगी जो बेफिक्री से अपनी जिंदगी जी रही है लेकिन अंदर ही अंदर वह अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।कैसे उसका जीवन एक दम से बदल जायेगा उसकी लाइफ में प्यार की एंट्री होते ही ये सब जानने के लिए आपको उस शो को देखना होगा जिसकी कहानी जीवन के सही अर्थ और सफलता को समझने की एक प्रेरणादायक सफर को दिखाती है।
माय लवली जर्नी रिलीजिंग इनफॉरमेशन:
10 एपिसोड वाली यह कोरियन सीरीज जिसकी कहानी एडवेंचर और रोमांस से भरपूर है 2 अगस्त 2025 को शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर कर दिया जाएगा। हर हफ्ते दो एपिसोड सैटरडे और संडे को रिलीज किए जाएंगे, इस स्ट्रेटजी के अनुसार शो का लास्ट एपिसोड 31 अगस्त 2025 को रिलीज होगा।
बात करें अगर इसके रिलीजिंग प्लेटफार्म की तो यह चैनल ए ओरिजिनल शो है जिसे कोरिया में इसके मूल नेटवर्क पर ही रिलीज किया जाएगा लेकिन अगर वर्ल्डवाइड रिलीज की बात करें तो सम्भवतः नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह शो आपको देखने को मिलेगा।जैसे ही कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
माय लवली जर्नी कास्ट टीम:
मात्र 16 दिन के इंतजार के बाद रिलीज होने वाले इस कोरियन शो में मुख्य भूमिका निभाते Gong Seung Yeon जैसी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेगी। इनका साथ निभाते हुए देखने को मिलेंगे Yoo Joon Sang जैसे कलाकार जो खुद एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं किम जे यंग जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। बात करें अगर सपोर्टिंग रोल की तो होंग सू हयून,यू जी येओन,डोंग हयून बै के साथ कोरिया के और भी कई बेहतरीन कलाकारों के नाम शामिल है जो एक लम्बी लिस्ट है।
शो का टीज़र यू ट्यूब चैनल और एक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है जो इतना ज़्यादा इम्प्रेसीव है के अगर आप एक बार देख लेंगे तो ये शो किसी भी हाल में मिस नहीं करेंगे।
READ MORE
आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
ने 750 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय सन ऑफ सरदार 2 में पहली बार बनेंगे सरदार जी