My Journey Teaser : सिर्फ 6 दिन के बाद इंतजार होगा खत्म, नए टीज़र ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

My Journey Teaser

My Journey Upcoming K Drama New Teaser Release: गोंग सेउंग येओन की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग सीरीज जिसका नाम “माय लवली जर्नी” है बहुत जल्द दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दी जाएगी। यह सीरीज अपकमिंग मोस्ट अवेटेड कोरियन सीरीज में से एक है। हाल ही में रिलीज हुआ अपकमिंग शो का टीज़र इतना ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि दर्शकों का उत्साह पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है।

शो की कहानी मुख्य रूप से कांग येओ रीम (गोंग सेउंग येओन) के साथ आगे बढ़ती है जो 5 साल से वन डे ट्रैवल नाम के ट्रैवल प्रोग्राम के लिए काम कर रही है। जो बाहर से तो काफी सकारात्मक दिखती है लेकिन अंदर से अपने भविष्य के लिए बहुत ज्यादा चिंतित रहती है।

आपको बता दें कि इस शो की कहानी महा हराडा के एक बेस्ट सेलिंग जापानी नॉवेल पर आधारित है। कांग येओ एक बेफिक्र जिंदगी जीने वाली लड़की दिखती है जो जीवन में कामयाबी के महत्व को नहीं समझती थी लेकिन जैसे जैसे वो अपने क्लाइंट के साथ ज़िम्मेदारियों को संभालती है वो पहले से ज़्यादा मैच्योर हो जाती है और अपने जीवन के सच्चे अर्थ को समझने में कामयाब होती है।

कैसा है नया टीजर:

माय लवली जर्नी नाम के इस शो का नया टीजर रिलीज हुआ है जिसके वीडियो की शुरुआत येओ रीम के साथ होती है जिसका एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट रद्द हो गया है। अब वह बहुत ज्यादा निराशाजनक और अनिश्चित जीवन के दौर से गुजर रही है। तभी कहानी में ली येओन सियोक की एंट्री होती है, जो कांग येओ के ट्रैवल कॉर्नर प्रोग्राम में पार्ट टाइम असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम कर रहा है।

कांग येओ के सामने अपना विचार रखता है के क्यों ना एक नई और अनोखी ट्रैवलर एजेंसी शुरू की जाए जहां ग्राहकों की जगह एक रिपोर्टर यात्रा करता है।ये सब मिलकर Ogu एंटरटेनमेंट को समर नाम के एक प्रोक्सी ट्रैवल एजेंसी में बदलने का काम करते हैं।

Play

पहले तो यह आइडिया येओ रीम को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आता है क्योंकि उसको लगता है कि प्रसारण और अभिनय में काम करने के उनके सपने से कोसों दूर है। तभी एंट्री होती है ओगु एंटरटेनमेंट के सीईओ ओह सांग सिक (यू जून-सांग) की जो उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करते हैं यह कहकर कि यह सिर्फ एक प्रसारण नहीं है बल्कि एक सफर है जो जीवन को खुशनुमा बनाएगा।

इसके बाद हमें कई तरह के अलग-अलग क्लाइंट्स देखने को मिलेंगे जिनके साथ येओ रीम की यात्रा दिल को छू लेने वाली होती है। अलग-अलग जगह की यात्रा करते हुए नए-नए लोगों से मिलना और नए अनुभवों को हासिल करना येओ की लाइफ में नई तरंग और उत्साह लाने का काम करता है ठीक वैसे ही जैसे इस शो के टीजर ने दर्शकों के लिए काम किया है।

शो को देखने के लिए आपको 2 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा जब इसे चैनल ए पर रात 9:20 बजे केएसटी प्रसारित किया जाएगा। हर शनिवार और रविवार को इसके एपिसोड देखने को मिलेंगे लेकिन अभी वैश्विक ओट रिलीज की जानकारी पूरी तरह से निश्चित नहीं है के किस प्लेटफार्म पर यह हमें देखने को मिलेगा।

READ MORE

Dhanush Birthday 2025: जन्मदिन के मौके पर धनुष देंगे इडली कढ़ाई को लेकर फैंस को एक बड़ा तोहफा

200 मिलियन वॉच टाइम पाने वाली प्राइम वीडियो की इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन हिंदी में इस ओटीटी पर रेंटल बेस पर

Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now