कोरियन लैंग्वेज में बना शो,माय गोल्डन स्टार जिसकी कहानी कॉमेडी रोमांस और ड्रामा से भरपूर है बहुत जल्द हम सबके बीच रिलीज कर दिया जाएगा।शो की रिलीज से पहले इसका एक टीजर रिलीज किया गया है जो इतना ज्यादा आकर्षक है कि उसे एक बार देखने के बाद आप किसी भी हाल में इस शो को मिस नहीं करना चाहेंगे। शो के डायरेक्टर हैं चोई यंग हून और कहानी लिखी है पार्क जी हा ने।
आईए जानते हैं इस अपकमिंग शो की कहानी क्या होगी, शो का रिलीज हुआ टीजर कैसा है और इस अपकमिंग शो में कौन-कौन से कोरिया के बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
माय गोल्डन स्टार स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री इम से रा (Uhm Jung Hwa) के साथ होती है जो बहुत ही कम उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी हैं और एक कामयाबी अभिनेत्री है।लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन वह खुद को 25 साल आगे पाती हैं।इम से रा जो कोरिया की टॉप एक्ट्रेस में से एक है कैसे अपने 25 साल आगे के अधेड़ अवतार को बर्दाश्त करेंगी और क्या उनके जीवन में एक बार फिरसे नए रंग आएंगे ये सब जानने के लिए आपको इस आने वाले शो को देखना होगा।
ENA drama <#MyGoldenStar> 1st trailer, confirmed to broadcast on August 18.#UhmJeongHwa #SongSeungHeon #LeeEl #OhDaeHwan #JangDaAhpic.twitter.com/QxohBhXTxZ
— K-Drama Casting (@kdramacasting) July 16, 2025
शो की रिलीज़ डेट :
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये शो जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे 18 अगस्त 2025 को इस अशोक प्रीमियर किया जाएगा। हर हफ्ते सोमवार और मंगलवार को 11 एपिसोड रिलीज किया जाएगा जिसके अनुसार इस शो का लास्ट एपिसोड 23 सितंबर 2025 को रिलीज होगा। शो का ओरिजिनल नेटवर्क ई एन ए जिनी टीवी है।
कैसा है टीज़र?
शो के रिलीज़ हुए टीज़र की शुरुआत बोंग चियोंग जा के साथ होती है जो खुद के वास्तविक इम से रा के रूप को ढूंढ रही है। दरअसल इम से रा जो कोरिया की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक है और कभी को लोगों का पहला प्यार और पहली पसंद हुआ करती थी टीजर में जब वह खुद को एक आईने में देखती है तो 50 साल का पाती है। 25 साल की इम से रा कैसे 50 साल की हो गई है इसके पीछे का राज जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा।
वहीं टीजर में आपको डॉक गो चुल देखने को मिलेगा जो इन्वेस्टिगेटर के रूप में है, से इम से रा जो बोंग चेओंग के रूप में है पूछती है, तुम मुझे जानते हो? जिसके जवाब में वह बहुत ही बाकी के साथ कहता है क्या उसे जानना चाहिए? लेकिन उसकी बेताबी तुम बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जब उसे पता चलता है कि वह कोरिया की सिलेब्रिटी इम से रा है। अब डॉक गो चुल पूरी तरह से इसरा के साथ केमिस्ट्री बनाने के लिए तैयार है।
माय गोल्डन स्टार कास्ट टीम:
इस आने वाले शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Uhm Jung Hwa,Song Seung Heon,Lee Ei,Oh Dae Hwan जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इनके साथ सपोर्टिंग रोल में Jang Da A,Lee Min Jae जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
READ MORE