Music Shop murthy film review in hindi:शिव पलादुगु द्वारा निर्देशित म्यूजिक शॉप मूर्ति एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, यह फिल्म 14 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी और 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर आयी थी।
आईएमबिडी पर इस फिल्म को 8.5 की रेटिंग मिली है इस फिल्म की कहानी एक मूर्ति नाम के व्यक्ति की है जिसे म्यूजिक से बहुत प्यार है और उसकी एक म्यूजिक शॉप भी हैं पर परिवार की तरफ से उस शॉप को बंद करने का दबाव मिल रहा है।
कास्ट – अजय घोष, चांदनी चौधरी, आमानी ,दयानंद रेड्डी, भानु चंदर आदि
डायरेक्टर – शिव पलादुगु
स्टोरी – इस फिल्म की कहानी एक मूर्ति( अजय घोष ) नाम के व्यक्ति पर है जिसे म्यूजिक से बहुत ज्यादा प्यार होता है और उसकी एक म्यूजिक की शॉप भी है पर उसके परिवार की तरफ से इस शॉप को बंद करने का दबाव बराबर बना हुआ है और उसकी वजह यह है कि इसकी म्यूजिक शॉप पर कोई भी बिक्री नहीं होती है।
इसकी वजह से उनके परिवार में फाइनेंशली प्रॉब्लम्स देखने को मिलती हैं, तभी उसकी मुलाकात अंजना( चांदनी चौधरी ) नाम की एक लड़की से होती है जो डीजे है जिससे मिलकर उसे पता चलता है कि आजकल डीजे का बहुत ट्रेंड है और इसमें अच्छी खासी कमाई भी होती है तो वह उससे कहता है।
कि वह उसे डीजे का काम सिखा दे हालांकि दोनों के परिवार इस काम से सहमत नहीं है अब दोनों मिलकर क्या करते हैं और कैसे चीजों को मैनेज करते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
ये फिल्म क्यों देखे – बात करें फिल्म की खूबियों की तो जो लोग म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं और कुछ करना चाहते हैं तो वह इस फिल्म को देखकर काफी इंस्पायर्ड होंगे वहीं दूसरी तरफ यह मूवी उन लोगों को भी इंस्पिरेशन देगी जिनकी उम्र ज्यादा हो गई हैं।
और उन्हें लगता है कि अब वह कुछ कर नहीं सकते तो जब वह मूर्ति की लाइफ का स्ट्रगल देखेंगे तो उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मूर्ति का किरदार इस फिल्म में बहुत अच्छे से दर्शाया गया है साथ ही अंजना और मोती के बीच जो ताना-बाना बुना गया है एक अधेड़ उम्र का आदमी और दूसरी तरफ नयी ख्यालों वाली लड़की वह देखने में काफी इंटरेस्टिंग लगता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट – फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक-ठाक है, वहीं स्क्रीनप्ले में थोड़ी सी निराशा होगी।वहीं बात करे म्यूजिक तो वह ज़बरदस्त है, बीजीएम भी काफी अच्छा है।
फाइनल वर्डिक्ट – बात करें ओवरऑल रिव्यू की तो यह फिल्म एक हल्की-फुल्की फिल्म है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं साथ ही इसमें इमोशंस भी देखने को मिलेंगे जिससे आप कनेक्ट कर पाएंगे, अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर क्राइम टाइप की मूवीस पसंद करते हैं तो यह मूवी आपको पसंद नहीं आएगी।
मूवी की बेस्ट बात यह है कि इसे आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं इसमें कोई भी अश्लीलता या फिर किसिंग सीन नहीं है और ये फिल्म हिंदी में भी अवेलेबल है।
READ MORE
“आलिया भट्ट का भाई मुश्किल में” क्या न्याय की इस जंग में जीत पाएगी..