क्राइम थ्रिलर वेबसरीज मर्डर इन माहिम को आज जिओ सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया है इस फिल्म में हमें आठ एपिसोड देखने को मिलने वाले है अगर इन एपिसोड के टाइम की बात की जाये तो अभी एपिसोड हमें चालीस मिनट के आस पास ही दिखाई देते है।
फिल्म में एक दिखाया गया है के एक घर वाले अपने लड़के की शादी करने के लिए उसकी दुल्हन ढूंढ रहे होते है और तभी उन्हें पता लगता है के उनका लड़का गे है वो लड़को को पसंद करता है।
फिल्म में एक रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में मर्डर होने लगते है और इन मर्डर में उनके लड़के का नाम आता है। शो में दिखाया गया है के माहिम रेलवे स्टेशन पर बहुत खतरनाक तरीके से मर्डर किये जा रहे है किलर बहुत बेरहमी से मर्डर करता है लोगो का। और जो मर्डर लोकेशन से सबूत मिलते है वो बहुत उलझाऊ होते वो सबूत केस को सुलझाने की जगह पर और उलझा कर रख देते है।
आखिर वो मर्डर क्यों कर रहा है इन मर्डर से उसे क्या मिलता है ये सब आपका दिमाग घुमा देगा जब आप इस फिल्म को देखेंगे।
फिल्म में विजय राज हमें पुलिस के किरदार में नज़र आते है। ये जेम्स बांड वाली छवि में हमें नज़र आते है एक टाइम था जब इनको सब जेम्स बांड कह कर पुकारते थे। पर इनकी पर्सनल ज़िंदगी में अब बहुत ज़ादा उतार चढ़ाव इन्हे देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से ये थोड़ा डिस्टर्ब से भी रहते है।
फिल्म मे आसुतोष राणा ने एक जीनियस जनर्लिस्ट का किरदार निभाया है जिन्होंने पहले ही पत्रकारिता छोड़ रक्खी है पर कही से वो भी इन मर्डर में इन्वॉल्व होते है अब कैसे इन्वोलव होते है इसके लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा। विजय राज और आसुतोष राणा एक टाइम और बहुत पक्के दोस्त हुआ करते थे पर ऐसा कुछ पास्ट में इनके साथ हो जाता है जिसकी वजह से ये दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है।
पर इस केस की वजह से फिर से ये दोंनो एक हो जाते है और इस केस की इन्वेस्टीगेशन शुरू कर देते है। शिवानी रघुवंशी और राजेश खट्टर भी फिल्म में दमदार किरदार निभाते हुए हमें दिखाई देते है। फिल्म में क्राइम थ्रिलर के साथ-साथ हमें शोशल अवेर्नेस को दिखाया गया है। जो की फिल्म का आप प्लस पॉइंन्ट भी कह सकते है थोड़ी कड़वी ही सही पर समाज के कुछ हकीकत आपको इसमें देखने को मिलने वाली है।
अगर आपको क्राइम ड्रामा शो पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म में आपको शोशल सन्देश भी देखने को मिलेगा शायद वो सन्देश आपको अपनी ज़िंदगी में कही पर काम आसके।