कांतारा,स्त्री,थुम्बाद के बाद भारतीय लोक कथाओ से प्रभावित एक और फिल्म Munjya Movie Review in hindi

Munjya Movie Review in hindi

Munjya Movie Review in hindi: हिन्हुस्तान की वो लोककथाएं जो बरसो से हम सुनते आ रहे है जो हमारे कल्चर में बसा हुआ है और इन सभी लोककथाओं पर हम भरोसा भी बखूबी करते है। इन सभी लोक कथाओ पर बहुत सी फिल्मे बनाई गयी है जिसमे से कांतारा,स्त्री,थुम्बाद जैसी फिल्मे शामिल है।

इसी तर्ज पर स्त्री फिल्म के मेकर एक और फिल्म लेकर कर आये है जिसका नाम है मुँज्या क्या ये फिल्म भी स्त्री का पार्ट है कितनी हॉरर और कॉमेडी इस फिल्म में है आइये जानने की कोशिश करते है हम अपने इस आर्टिकल में।

फिल्म की कहानी बेस है है मुँज्या पर जो की एक आत्मा है। इस आत्मा की एक इच्छा होती है जिसे उसे पूरा करना होता है। मुँज्या को इच्छा है के उसकी शादी मुन्नी से हो जाये अब ये जानते के लिए के मुँज्या आखिर है क्या ?

और इसे शादी ही क्यों करनी है क्यों ये शादी करने के लिए इतना उतावला है आपको ये फिल्म सिनेमा घरो में जाकर देखनी होगी । Aditya Sarpotdar जो की इस फिल्म के डायरेक्टर है इन्होने इससे पहले भी एक मराठी हॉरर कॉमेडी (Zombivli) फिल्म बनाई है पर जो हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का Aditya Sarpotdar ने मुँज्या फिल्म में दिया है वो सिर्फ आपको फिल्म के पहले हिस्से में ही नज़र आता है।

इंटरवल के बाद हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस थोड़ा बदलता हुआ दिखाई देता है। फिल्म देख कर आपको ये बिलकुल भी नहीं लगने वाला है के ये फिल्म एक्सट्रा ऑर्डनरी फिल्म है मुँज्या का इंट्री सीन को और भी अच्छे से दिखाया जा सकता था पर मेकर ने बहुत आसानी से इस भूत की इंट्री फिल्म में कर दी।


अगर आप कॉमेडी के लिहाज से इस फिल्म को देखते है तो आप निराश नहीं होंगे। मराठी डायरेक्टर होने की वजह से फिल्म में मराठी भाषा का प्रयोग बहुत किया गया है।

फिल्म के गानो से अच्छा इस फिल्म का bgm है फिल्म के लास्ट में एक सांग है जो की आपको मिस नहीं करना है उस सांग में आपको लगेगा के ये फिल्म भेड़िया स्त्री फिल्म से जुडी हुई थी ।

1

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छे से की गयी है जिस एरिया में फिल्म को दर्शाया गया है उसे अगर आप बड़े परदे पर देखते है तो वो आपको बहुत अच्छा लगने वाला है सभी एक्टर ने अपनी एक्टिंग बहुत अच्छे से की है। मुँज्या को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर सीन नहीं है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार

The Acolyte Review Lee Jung Jae Now After Squad Game In Acolyte

Add a heading 2
Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment