Mujhse shadi karogi 2: साल 2004 में आई अक्षय कुमार, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन दिया और अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल ‘मुझसे शादी करोगी 2‘ लाने की तैयारी में है। मिड डे की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार फिल्म में सलमान और अक्षय की जगह बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ले सकते हैं।आइए इस खबर को और गहराई से समझते है।
फिल्म के सीक्वल में दिखेगी नई कास्ट
मूल फिल्म में सलमान खान समीर के किरदार में , अक्षय कुमार सनी के किरदार में और प्रियंका चोपड़ा रानी के किरदार में नजर आई थी।इन तीनों की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।फिल्म में रोमांस के साथ मजेदार कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिला था।
अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सीक्वल के लिए निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक डेविड धवन ने वरुण धवन और कार्तिक आर्यन को फिल्म में लेने का इरादा बनाया है।
यह दोनों ही एक्टर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है।बात करे फिल्म की हीरोइन की तो इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।हालांकि अभी वरुण और कार्तिक को लेकर भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शूटिंग और स्क्रिप्ट:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है, और साजिद नाडियाड वाला स्क्रिप्ट से जब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाएंगे जब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी।
निर्माता पिछली फिल्म की तरह इस बार भी कॉमेडी और रोमांस के मिश्रण को बरकरार रखते हुए और भी ज्यादा अच्छी कहानी लाने की कोशिश में है।क्योंकि दर्शकों को भी फिल्म के सीक्वल से बहुत उम्मीदें है।

Pic credit: Social media
वरुण और कार्तिक के डेट्स का मिलना:
जहां एक तरफ वरुण धवन मै तेरा हीरो,कुली नंबर 1 और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में कॉमेडी का जलवा दिखा चुके है वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन लुका छुपी,भूल भुलैया 2 और शहजादा जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की झलक दिखा चुके है।
इन दोनों कलाकारों की योग्यता को देखते हुए ही मेकर्स इनके साथ सीक्वल बनाने की सोच रहे है।हालांकि अगर वरुण और कार्तिक के साथ यह मूवी बनाई जाएगी तो दर्शकों को लंबे समय का इंतेज़ार करना पड़ सकता है।क्योंकि कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘नागज़िला’ को लेकर व्यस्त है,
वहीं दूसरी ओर वरुण धवन बॉर्डर 2 ,भेड़िया 2 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों में व्यस्त है।दोनों अभिनेताओं की बिजी शेड्यूल से शूटिंग में दिक्कत आ सकती है।
READ MORE
खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को