MTV Dark Scroll uttarakhand haunted places:दोस्तों आप सब अगर हॉरर फिल्मों के शौक़ीन है तो आपके लिए एक शो एम टी वी पर चलाया जा रहा है जो एक दम रियल हॉरर वाली फीलिंग आप तक पहुंचाएगा क्यूंकि ये शो कोई रिटेन या फिर बनाई गयी कहानी नहीं है।
बल्कि एक रियलिटी शो है, जिसमें आपको एक अलग लेवल. का हॉरर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। हॉरर और डर वाले शोज पसंद करने वालों ने ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। इस शो के आगे अब तक की आई सभी फ़िल्में फेल है चाहे वो स्त्री 2 हो या फिर लॉन्ग लेग्स।
क्या है शो का कांसेप्ट?
शो का नाम है MTV Dark Scroll जिसमें आपको खूब सारे पार्टिसिपेटर्स देखने को मिलेंगे। इन सभी कॉन्टेस्टेंट को हर हफ्ते उत्तराखंड के मोस्ट हाउनटेड जगहों पर लेजाया जाता है जहाँ इनका सामना एक पैरानार्मल डिटेक्टर के साथ सबसे ज्यादा डरावनी जगहों से कराया जाता है।
एक इंयरेस्टिंग शो है जिसमें आपको हर रियलिटी शो की तरह एलीमिनेशन वाला पार्ट भी मिलेगा और जो पार्टिसिपेटर लास्ट तक सर्वाइव करेगा वो ही विनर होगा।
The entities tried their best to stop our crew… 😨but did they succeed, or did the investigation go deeper than anyone imagined?🤯
— MTV India (@MTVIndia) September 17, 2024
Watch MTV Dark Scroll – Streaming free, every Fri-Sat-Sun at 7pm on @officialjiocinema#MTVDarkScroll #DarkScroll #MuqablaAnjaanSe #MTVIndia #MTV… pic.twitter.com/24sRbg73up
शो को कहाँ फिल्माया गया है और कौन है होस्ट?
इस शो मे आपको देहरादून उत्तराखंड की सबसे ज्यादा डरावनी जगहों पर लेजाकर डर के एक अलग लेवल के साथ इंट्रोडूस कराया जाता है जिसमें अमित साध जैसे हॉरर डिटेक्टर की होस्टिंग देखने को मिलेगी।
इसके आलावा और भी कई हॉरर डिटेक्टर के नाम शो से जुड़े है जो है सरबजीत मोहनते,पूजा विजय,नाइरा आहूजा आदि
शो के टोटल 9 कम्पटीटर है जो हर हफ्ते फ्राइडे को एक नई लेकिन अधिक डरावनी लोकेशन पर ले जाये जाते है और एक नई चुनौती का सामना करते है। इस शो के हर हफ्ते एक नए एपिसोड को देख कर आपका अगले हफ्ते के लिए इंतज़ार डबल हो जाता है।

शो के एपिसोड –
इस शो के टोटल 21 एपिसोड है जिनमें से अब तक पंद्रह एपिसोड आपके सामने अचुके है। आपके लिए ये पूरे 15 एपिसोड जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है और आप इस शो को mtv पर भी देख सकते है जिनका रनिंग टाइम 40 मिनट होता है। हर हफ्ते टीम दिन तक शो को दिखया जाता है।
शो का प्रीमियर किया गया था 16 अगस्त 2024 को फ्राइडे के दिन। शो के हर हफ्ते तीन एपिसोड आते है जिसके हिसाब से अब तक टोटल 15 एपिसोड हम सबके सामने अचुके है बाकी के बचे हुए 6 एपिसोड आपको 20,21,22 सितम्बर और बाकी 3 उसके अगले हफ्ते 27,28,29 सितम्बर को मिल जायेंगे।
Ye woh school hai jaha koi parents apne bacho ko nahi bhejna chahta 😨
— MTV India (@MTVIndia) September 17, 2024
Watch MTV Dark Scroll – Streaming free, every Fri-Sat-Sun at 7pm on @officialjiocinema#MTVDarkScroll #DarkScroll #MuqablaAnjaanSe #MTVIndia #MTV #JioCinema pic.twitter.com/NFWUJ9ByQk
शो के कॉन्टेस्टेंट –
इस शो मे टोटल 9 कॉन्टेस्टेंट है जिनमें देल्ही के अनुभूति मेहता,नोयडा के आर्यन सिंह,देहरादून के साहिल शुक्ला,मुंबई के पार्थ इदनानी,मुंबई की ससा,सोनीपत की स्वाति गहलावत के नाम शामिल है जो अभी भी शो मे बने हुए है इसके अलावा तीन पार्टिसिपेटर जो एलेमिनट हो चुके है वो है जयपुर की एंजेल शर्मा,ईटानगर की मियां मियां और देहरादून के कार्तिक रावत।
अगर आपको हॉरर कहानी देखना पसंद है तो आप इस शो को mtv पर देख सकते है अब तक देखे हुए सारे हॉरर कॉन्टेन्ट को फेल करने वाला है इस शो मे जो आपको हॉरर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।