Mr. & Mrs. Mahi New Release update,राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म की रिलीज अप्रैल से टल कर पहुंची मई में

Mr. & Mrs. Mahi New Release update

Mr. & Mrs. Mahi New Release update:मिस्टर एन्ड मिसेज माही, महेंद्र सिंघ धोनी की जिंदगी से जुड़ी एक फिल्म है जिसमें आपको बॉलीवुड के श्रेष्ठ अभिनेता राज कुमार राव लीड रोल में नज़र आएंगे और इनका साथ देने के लिए फीमेल लीड रोल में जाह्नवी कपूर नज़र आने वली हैं। ये फिल्म साल 2023 से अनाउंस्ड फिल्म हैं जिसकी रिलीज डेट, पिछले साल फिल्म के प्रोडूसर करण जौहर ने अनाउंस कर दी थी लेकिन किसी कारण वश इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने निकल कर आयी है।


आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आये है राज कुमार राव और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म की कहानी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आयी है। आइये जानते जफ़िल्म ले बातें में –

Mr. & Mrs. Mahi New Release update

1- मिस्टर एन्ड मिसेज माही की न्यू रिलीज डेट –

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को 19 अप्रैल को 8 करना था लेकिन इस फिल्म की नई रिलीज डेट फिल्म के मेकर्स ने फैन्स के साथ शेयर कर दी है।इस फिल्म के प्रोडूसर कारण जोहर ने राजकुमार राव के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी पोस्ट शेयर की है। अब इस फिल्म के लिए फैन्स को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा ये फिल्म अप्रैल में रिलीज न होकर 31 मई को रिलीज होगी जिसकी जानकारी खुद करण जौहर ने दी है। ये फिल्म एक तरह की ड्रामा फिल्म है सके सीन्स बहुत ही बेहतरीन है और इस फिल्म में आपको इंडियन क्रिकेटर धोनी की कहानी मिलने वाली है।

2- क्या है कहानी –

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म में भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की ज़िंदगी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग पहलू देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है एक बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर शरन शर्मा ने और फिल्म के प्रोडूसर्स में करण जौहर के साथ साथ अपूर्वा मेहता और हिरू जौहर का नाम भी जुड़ा हुआ है।
इस फिल्म की कहानी में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर महेन्द्र सिंह धोनी की लव लाइफ और परसनल लाइफ से जुड़ी बातों पर जादा फोकस न करके डायरेक्टर और इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर ने महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी किस प्रकार खेल के क्षेत्र में गुज़री है इस पर पूरा फोकस किया गया है। धोनी की जिंदगी पर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर क्या बदलाव आता है और क्या क्या इंसिडेंट गुजरते है उन सबको एक इंट्रेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है।

3- मिस्टर एन्ड मिसेज माही की कास्ट टीम –

इस मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका इंतज़ार फैन्स को बेसबरी से है और इसकी रिलीज डेट 31मई कर दी गयी है। इस फिल्म में लीड रोल करैक्टर राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर,ज़रीना वहाब,कुमुद मिश्रा,राजेश शर्मा,अभिषेक बनर्जी,
यामिनी दास,हितेश भोजराज आदि कलाकारों की दमदार एक्टिंग आपको मिलने वाली है इस फिल्म में आपको रोमांस जूनून खेल के लिए हीरो ( धोनी ) का डेडिकेशन सब देखने को मिलेगा जिसके कारण ये फिल्म एक पावर पैक धमाके से कम नहीं होने वाली है और यही वजह है की फैन्स के लिए इस फिल्म का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है।
खैर थोड़ा इंतज़ार और उसके बाद ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।धर्मा प्रोडक्शन हॉउस में बनी ये फिल्म जिसका म्यूजिक दिया है अमित त्रिवेदी और मनान भारद्वाज ने इस फिल्म को 31 मई 2024 को रिलीज कर दिया जायेगा अब ये देखना बाकी है की करण जौहर की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल करती है।

Singham 3 NEW release date,दीपावली पर रिलीज़ होगी सिंघम

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment