बम बम बोले
यह फिल्म बच्चों को यह सिखाने का काम करती है कि किस तरह से अपने काम पर फोकस करो और अपने भविष्य को अच्छा बनाओ आमिर खान की फिल्म तारे जमीन का एक गाना था बम बम बोले इसी गाने से इंस्पायर होकर एक फिल्म बनाई गई यह कहानी है एक बाप बेटे और उसकी छोटी बेटी की है। फैमिली आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।

कहानी में देखने को मिलता है कि इसके छोटे बेटे के जूते फट जाते हैं अब पिता की आर्थिक कंडीशन इस तरह की नहीं है कि वह अपने बेटे को नया जूता दिला सके इसकी बेटी और बेटे के स्कूल अलग-अलग टाइम पर होते हैं।जब बेटे का स्कूल खत्म होता है तो वह अपने जूते अपनी बहन को दे देता है और इसकी बहन वो जूते पहनकर स्कूल चली जाती है।कुछ समय बाद स्कूल में एक रेस रखी जाती है।
जिसमें सेकंड पोजीशन पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार के रूप में जूते दिये जाना है। अब क्या यह लड़का रेस में दूसरे नंबर पर आकर रेस जीत कर जूता हासिल कर भी पाता है या नहीं यही सब आगे इसकी कहानी में देखने को मिलता है कहानी बच्चों को मोटिवेट करती है और एक अच्छा संदेश भी देकर जाती है अगर आपने अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को नहीं देखा तो इन गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को यह फिल्म जरूर दिखाएं।
गट्टू
यह फिल्म बच्चों को सिखाती है कि चाहे जितना भी कठिन समय हो पर आपको हार नहीं माननी है और साथ ही जिंदगी में झूठ का सहारा नहीं लेना है कहानी एक गट्टू नाम के लड़के से शुरू होती है गट्टू की मां जल्दी ही मर जाती है।

गट्टू अपने चाचा के पास रहता है। गट्टू का चाचा कबाड़ का काम करता है।इसके साथ ही गट्टू भी इसी काम में लग जाता है पर इसका मन कामकाज में नहीं लगता। उसे पतंगबाजी में मजा आता है बिट्टू के मोहल्ले में आसमान में एक काली पतंग उड़ती है जो सभी पतंग को काट देती है गट्टू का अब मन है कि वह इस काली पतंग को किसी न किसी तरह से काट दे पर इस काली पतंग को काटने के लिए उसे स्कूल की छत की जरूरत पड़ती है।
वह किसी न किसी तरह से झूठ बोलकर स्कूल की छत पर चढ़ जाता है और उस काली पतंग को काटने में कामयाब रहता है पर जब वह घर वापस आता है तब उसे एहसास होता है कि वह काम उसने झूठ बोलकर किया है यही सब इस कहानी में देखने को मिलता है। फिल्म हमे यह सिखाती है की सफलता पाना जरूरी है जिसके लिए हार्ड वर्क करना चाहिए पर साथ ही उस सफलता को पाने के लिए झूठ का सहारा ना लिया जाए ।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने 16 से 18 घंटे किया काम, शिफ्टिंग टाइमिंग पर उठाए सवाल







