मई जून की छुट्टियों में बच्चों के साथ इन दो फिल्मों को भूले से भी मिस न करे

Published: Tue Jun, 2025 6:11 PM IST
Movies that motivate children

Follow Us On

बम बम बोले

यह फिल्म बच्चों को यह सिखाने का काम करती है कि किस तरह से अपने काम पर फोकस करो और अपने भविष्य को अच्छा बनाओ आमिर खान की फिल्म तारे जमीन का एक गाना था बम बम बोले इसी गाने से इंस्पायर होकर एक फिल्म बनाई गई यह कहानी है एक बाप बेटे और उसकी छोटी बेटी की है। फैमिली आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।

Movies That Motivate Children

कहानी में देखने को मिलता है कि इसके छोटे बेटे के जूते फट जाते हैं अब पिता की आर्थिक कंडीशन इस तरह की नहीं है कि वह अपने बेटे को नया जूता दिला सके इसकी बेटी और बेटे के स्कूल अलग-अलग टाइम पर होते हैं।जब बेटे का स्कूल खत्म होता है तो वह अपने जूते अपनी बहन को दे देता है और इसकी बहन वो जूते पहनकर स्कूल चली जाती है।कुछ समय बाद स्कूल में एक रेस रखी जाती है।

जिसमें सेकंड पोजीशन पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार के रूप में जूते दिये जाना है। अब क्या यह लड़का रेस में दूसरे नंबर पर आकर रेस जीत कर जूता हासिल कर भी पाता है या नहीं यही सब आगे इसकी कहानी में देखने को मिलता है कहानी बच्चों को मोटिवेट करती है और एक अच्छा संदेश भी देकर जाती है अगर आपने अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को नहीं देखा तो इन गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को यह फिल्म जरूर दिखाएं।

गट्टू

यह फिल्म बच्चों को सिखाती है कि चाहे जितना भी कठिन समय हो पर आपको हार नहीं माननी है और साथ ही जिंदगी में झूठ का सहारा नहीं लेना है कहानी एक गट्टू नाम के लड़के से शुरू होती है गट्टू की मां जल्दी ही मर जाती है।

Movies That Motivate Children

गट्टू अपने चाचा के पास रहता है। गट्टू का चाचा कबाड़ का काम करता है।इसके साथ ही गट्टू भी इसी काम में लग जाता है पर इसका मन कामकाज में नहीं लगता। उसे पतंगबाजी में मजा आता है बिट्टू के मोहल्ले में आसमान में एक काली पतंग उड़ती है जो सभी पतंग को काट देती है गट्टू का अब मन है कि वह इस काली पतंग को किसी न किसी तरह से काट दे पर इस काली पतंग को काटने के लिए उसे स्कूल की छत की जरूरत पड़ती है।

वह किसी न किसी तरह से झूठ बोलकर स्कूल की छत पर चढ़ जाता है और उस काली पतंग को काटने में कामयाब रहता है पर जब वह घर वापस आता है तब उसे एहसास होता है कि वह काम उसने झूठ बोलकर किया है यही सब इस कहानी में देखने को मिलता है। फिल्म हमे यह सिखाती है की सफलता पाना जरूरी है जिसके लिए हार्ड वर्क करना चाहिए पर साथ ही उस सफलता को पाने के लिए झूठ का सहारा ना लिया जाए ।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने 16 से 18 घंटे किया काम, शिफ्टिंग टाइमिंग पर उठाए सवाल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read