निर्देशक संतोष सिंह के द्वारा बनाई गई 2025 में आयी रोमांटिक फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ विक्रांत मैसी शनाया कपूर स्टारर यह एक शार्ट फिल्म “The Eyes Have पर आधारित है ये पूरी कहानी दो किरदार जहाँ बख्शी (विक्रांत मैसी) और सबा शेरगिल (शनाया कपूर) के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है सिनेमा रन के बाद फाइनली यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी आँखों की गुस्ताखियाँ।
आँखों की गुस्ताखियाँ ओटीटी रिलीज़
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की डेब्यू परफॉर्मेंस वाली फिल्म आँखों की गुस्ताखियाँ की ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर हमारे सामने आ गई है। यह फिल्म 5 सितंबर से ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। ठीक इसी दिन पर प्राइम वीडियो राजकुमार राव की फिल्म मालिक को भी अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेगा। जिन दर्शकों को आँखों की गुस्ताखियाँ फिल्म का इंतज़ार था, वे अब इसे ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकेंगे 5 सितंबर से।

आँखों की गुस्ताखियाँ रिव्यू
11 जुलाई को राजकुमार राव की मालिक फिल्म के साथ आँखों की गुस्ताखियाँ सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। यहाँ विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर, जो अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी हैं, इनकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म भी है। ये फिल्म बिना किसी भी तरह के प्रमोशन के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई थी। सभी कलाकारों का परफॉर्मेंस यहां अच्छा है। म्यूज़िक, सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम भी ठीक-ठाक है, पर कहानी में इमोशनल डेप्थ की थोड़ी कमी रह जाती है।
ऐसा कोई भी कैरेक्टर नहीं है जिसके साथ हम इमोशनली कनेक्ट कर सकें। स्क्रीनप्ले थोड़ा कमज़ोर कहा जा सकता है। विक्रांत को तो शुरू से ही आँखों से दिखाई नहीं देता है, वहीं शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट हैं साथ ही बॉलीवुड में काम भी ढूंढ रही हैं। अब यह दोनों कैसे मिलते हैं, मिलने के बाद अलग होते हैं, अब वे क्यों अलग हो जाते हैं और बाद में कैसे मिलते हैं, यह सब तो फिल्म देखकर पता लगाना होगा। कहानी कुछ हद तक प्रेडिक्टेबल है। आँखों की गुस्ताखियाँ का पहला हिस्सा तो मज़बूत था, पर दूसरा हिस्सा उतना ही कमज़ोर।
आँखों की गुस्ताखियाँ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार आँखों की गुस्ताखियाँ ने रिलीज़ के आठ दिनों में 1.71 करोड़ की कमाई की थी। एक अनुमान के मुताबिक यह अपने बजट को रिकवर नहीं कर पाई थी, जो पहले ही बहुत कम था। आँखों की गुस्ताखियाँ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
READ MORE
धुरंधर फिल्म की शूटिंग कहां हुई है,और क्या होगी फिल्म की कहानी? जानें।